Entertainment
2006 में आई 8 रेटिंग वाली ब्लॉकबस्टर, 421 साल पहले लिखी कहानी से छापे करोड़ों

फिल्ममेकर्स सोसायटी और किताबों से काफी प्रभावित होते हैं. फिल्मों को भी साहित्य का हिस्सा माना जाता है. मेकर्स अक्सर सोसायटी के से जुड़े अहम मुद्दों और घटना पर फिल्म बनती है. वैसे तो कई अच्छी और बेहतरीन फिल्में हैं, जो कहानी, नॉवेल और नाटकों पर बनी है. यहां हम आपको एक ऐसी ही फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं.