Pawan Singh Holi 2025 Song: पवन सिंह के नए होली सॉन्ग ने मचाया धमाल, अभिनेत्री ने भी बिखेरा हुस्न की अदाओं का जलवा

Last Updated:March 14, 2025, 08:01 IST
#Video – #Pawan Singh | सलवरवा लाले लाल | #Shivani Singh | Salwarwa Lale Lal | New Holi Song 2025: पवन सिंह का नया होली गाना सलवरवा लाले लाल रिलीज किया है जिसमें वे भोजपुरी अभिनेत्री और मॉडल शिवानी सिंह के साथ…और पढ़ें
पवन सिंह का होली सॉन्ग हुआ वायरल
Sum: #Video – #Pawan Singh | सलवरवा लाले लाल | #Shivani Singh | Salwarwa Lale Lal | New Holi Song 2025: पवन सिंह का नया होली गाना सलवरवा लाले लाल रिलीज किया है जिसमें वे भोजपुरी अभिनेत्री और मॉडल शिवानी सिंह के साथ थिरकते दिख रहे हैं. पावर स्टार का गाना 9वें नंबर पर ट्रेंड कर रहा है.
Pawan Singh Holi Song Viral: भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार पवन सिंह किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. वो अपनी जबरदस्त एक्टिंग और दमदार आवाज की वजह से हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं. इन दिनों वे काफी बिजी हैं, क्योंकि होली आने वाली है. मालूम हो कि भोजपुरी के पावर स्टार के होली सॉन्ग्स फैन्स के बीच खूब धूम मचाते हैं. इस बार भी पवन सिंह ने होली के रंगों में सराबोर एक नया गाना लॉन्च किया है जो उनके चाहने वाले खूब पसंद कर रहे हैं.
हाल ही में पवन सिंह का नया होली गाना सलवरवा लाले लाल रिलीज किया है जिसमें वे भोजपुरी अभिनेत्री और मॉडल शिवानी सिंह के साथ थिरकते दिख रहे हैं. गाने को GMJ – Global Music Junction – Bhojpuri ने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर शेयर किया है जो यूट्यूब ट्रेंड कर रहा है. इस गाने को लाखों बार देखा जा चुका है और होली तक इसके करोड़ों में व्यूज होंगे. सॉन्ग के वीडियो में पवन सिंह काला चश्मा लगाए स्वैग दिखाते नजर आ रहे हैं और वहीं शिवानी सिंह वाइट साड़ी में अपनी नखरीली अदाओं का जलवा बिखेर रही हैं.
बता दें कि भोजपुरी संगीत प्रेमियों के लिए होली का त्योहार अनोखा होता है और हर साल इस मौके पर सुपरहिट गाने आते हैं. पवन सिंह का ‘लहंगा लस लस करता’ ने तो पहले ही रिकॉर्ड बना लिया था और अब उनका नया होली गाना ‘सलवरवा लाले लाल’ तेजी से वायरल हो रहा है. इस गाने ने रिलीज होते ही यूट्यूब पर तहलका मचा दिया और लोगों को खूब पसंद आया. हालांकि, गाने में कहीं- कहीं पवन सिंह बेहद वल्गर डांस करते दिख रहे हैं और बार- बार हीरोइन को ऐसी जगहों पर टच कर रहे हैं जहां एक लड़की को असहज लगेगा.
Location :
Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh
First Published :
March 14, 2025, 08:01 IST
homeentertainment
पवन सिंह के नए होली सॉन्ग ने मचाया धमाल, अभिनेत्री ने भी बिखेरा हुस्न का जलवा