REET Admit Card 2024: राजस्थान रीट परीक्षा एडमिट कार्ड जारी

Last Updated:February 19, 2025, 18:43 IST
REET Admit Card 2024 : राजस्थान रीट 2024 का एडमिट कार्ड जारी हो गया है. इसका इंतजार 15 लाख से अधिक अभ्यर्थियों को था. रीट परीक्षा 27 फरवरी और 28 फरवरी को होगी.
REET Admit Card 2024 : रीट परीक्षा तीन शिफ्ट में होगी.
हाइलाइट्स
REET 2024 एडमिट कार्ड जारी, 15 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया.एडमिट कार्ड rajeduboard.rajasthan.gov.in या reet2024.co.in से डाउनलोड करें.परीक्षा 27 और 28 फरवरी को होगी, एडमिट कार्ड पर सभी जानकारी चेक करें.
REET Admit Card 2024 : राजस्थान रीट 2024 परीक्षा लिए एडमिट कार्ड जारी हो गया है. रीट परीक्षा के लिए 15 लाख से अधिक युवाओं ने आवेदन किया है. एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in या reet2024.co.in पर जाकर डाउनलोड किया जा सकता है. इसके लिए रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करने की जरूरत होगी.
एडमिट कार्ड पर क्यूआर कोड होगा. जिस पर परीक्षा से संबंधित पूरी जानकारी होगी. अभ्यर्थियों को सलाह है कि एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद अपना नाम, पिता का नाम, जन्मतिथि, परीक्षा का दिन, तिथि और समय जैसी जानकारियां अच्छी तरह चेक करें.
REET Admit Card 2024 : कैसे डाउनलोड होगा रीट 2024 परीक्षा एडमिट कार्ड?
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.अब इस वेबसाइट पर रीट 2024 का पेज दिखेगा.इस पेज पर क्लिक करने के बाद डाउनलोड एडमिट कार्ड का लिंक मिलेगा.अब इसमें अपना लॉगिन डिटेल भरें.अब एडमिट कार्ड आपके सामने होगा, इसे डाउनलोड और प्रिंट कर लें.
एडमिट कार्ड पर जैसी फोटो, पेपर देने वैसे ही जाएं
राजस्थान रीट 2024 परीक्षा 27 फरवरी और 28 फरवरी को तीन शिफ्ट में होगी. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने कहा है कि अभ्यर्थियों को उसी तरह आना है, जैसी फोटो एडमिट कार्ड पर लगी होगी. अगर बढ़ी हुई दाढ़ी वाली फोटो एडमिट कार्ड पर लगाई है, तो दाढ़ी बढ़ाकर ही पेपर देने आना होगा.
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
February 19, 2025, 18:30 IST
homecareer
राजस्थान REET 2024 एडमिट कार्ड जारी, डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड