Jaipur News PRN South News – हाईटेंशन लाइनों से प्रभावित भूखंडों के लिए एक नियम की मांग

—नगरीय विकास मंत्री से मिला प्रतिनिधिमंडल, बताई समस्या

जयपुर। पृथ्वीराज नगर में हाईटेंशन लाइनों से प्रभावित लोगों के प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल से मुलाकात की। जगदम्बा नगर विकास मंच के अध्यक्ष अनिल माथुर ने बताया कि हाईटेंशन लाइन के नियमों की वजह से पीआरएन की करीब 100 कॉलोनियों में 20 हजार लोगों को पट्टे नहीं मिल पा रहे हैं। यदि नियमों में संशोधन किया जाए तो हजारों लोगों को राहत मिल सकती है। कांग्रेस नेता पुष्पेंद्र भारद्वाज के नेतृत्व में धारीवाल को ज्ञापन भी सौंपा।
प्रतिनिधि मंडल ने बताया कि नगरीय विकास विभाग ने 3 फरवरी, 2015 की अधिसूचना से हाईटेंशन लाइनों के नीचे 132 केवी के नीचे 105 व 220 केवी के नीचे 120 फ़ीट की रोड के आदेश कर दिए हैं। 2015 की अधिसूचना वर्षों पुरानी बसी कॉलोनियों में लागू करना ठीक नहीं है। जबकि, इन कॉलोनियों में 90 प्रतिशत बसावट हो चुकी है। प्रतिनिधिमंडल में दीपक चौधरी, ओम प्रकाश जाखड़, नवीन श्रीवास्तव, रामनिवास शर्मा, राकेश जाजोरिया, राधेश्याम यादव, गीता शर्मा, शिव प्रकाश शर्मा आदि उपस्थित रहे।