Jaipur News Rajasthan Patrika Jaipur – सख्ती… विकास कार्य नहीं कराया तो जब्त किए 55 भूखंड

—इन सभी भूखंडों की नीलामी कर कॉलोनियों में करवाए जाएंगे आंतरिक विकास

जयपुर. निजी खातेदारी की आवासीय योजनाओं में विकास कार्य नहीं कराने पर जेडीए ने अब सख्ती दिखाना शुरू कर दिया है। बुधवार को सात कॉलोनियों के 55 भूखंडों को जब्त कर लिया। इन सभी भूखंडों की जेडीए जल्द नीलामी करेगा और नीलामी से मिलने वाले पैसे से कॉलोनी में विकास कार्य कराए जाएंगे।
जेडीसी गौरव गोयल ने बताया कि निजी खातेदारी की पुरानी योजनाओं में विकासकर्ता ने विकास कार्य नहीं करवाये। उन योजनाओं में जोन उपायुक्तों को विकास कार्यों के पेटे गिरवी रखे गए 12.5 प्रतिशत भूखण्डों की जब्ती किए जाने के निर्देश दिए गए थे। हालांकि, विकासकर्ताओं का कहना है कि बसावट के हिसाब से विकास कार्य करवाए जाते हैं।
कहां कितने हुए भूखंडों की हुई जब्ती
—जोन-12 में निजी खातेदारी की योजना हनुमान वाटिका-द्वितीय में 08, ग्राम नींदड़ में आफिसर्स कॉलोनी के 15, नांगलसिरस में गणपति विहार के 10
—जोन-07 में वैशाली स्टेट, कनक वृंदावन, वैशाली ऐलिगेन्स में 07 भूखंड।
—जोन-11 में सिल्वर सिटी ब्लॉक सी और ब्लॉक ए में 15 भूखंड जब्त किए।