अब घर बैठे बुजुर्ग और दिव्यांग डाल सकते हैं वोट, कर सकते हैं अपने मतदान का प्रयोग, जानें क्या है नियम

मनमोहन सेजू/ बाड़मेर:- देश के दूसरे सबसे बड़े लोकसभा क्षेत्र में रविवार को बुजुर्गों में अनोखा जोश और खुशी देखने को मिला, जब 85 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों के घर पोलिंग बूथ बने नजर आए और बुजुर्गों ने देश की सबसे बड़ी पंचायत के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग किया. बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा क्षेत्र में 5135 मतदाता होम वोटिंग कर सकेंगे. इनमें 85 वर्ष से अधिक आयु के 4444 मतदाता और 40 फीसदी से अधिक दिव्यांगता वाले 691 मतदाता शामिल हैं.
बुजुर्गों के चेहरे पर दिखी खुशी
बाड़मेर जिला मुख्यालय पर जब 95 साल की नेनु देवी और 90 साल के नगाराम सारण ने मतदान किया, तो उनके चेहरे पर खुशी देखने लायक थी. बुजुर्ग नगाराम ने लोकल 18 को बताया कि अब उम्र इतनी हो चली है कि चलकर मतदान केंद्र जाना संभव नहीं है. ऐसे में निर्वाचन विभाग ने जो होम वोटिंग की सुविधा दी, उसका कोई मुकाबला ही नही है. वहीं नेनु देवी के बेटे अमराराम ने बताया कि विधानसभा चुनाव में वह अपनी माँ को व्हीलचेयर पर मतदान केंद्र लेकर गए थे. लेकिन आज उनकी माँ ने घर से ही अपना वोट दिया है.
इस दिन होगा द्वितीय चरण का चुनाव
आपको बता दें कि बाड़मेर-जैसलमेर संसदीय क्षेत्र की लोकसभा सीट पर 26 अप्रैल को द्वितीय चरण के तहत मतदान के लिए 22 लाख 06 हजार 237 मतदाता मतदान दिवस पर अपने मताधिकार का प्रयोग करेगें. जिले में 26 अप्रैल को द्वितीय चरण मतदान के लिए 2 हजार 229 मतदान केंद्र और 25 सहायक मतदान केंद्रों को मिलाकर 2 हजार 254 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.
ये भी पढ़ें:- केंद्रीय मंत्री ने की तारीफ, तो इस महिलाओं की बदली किस्मत, अब दूर-दूर से मिल रहें इस उत्पाद के ऑर्डर
इतने मतदाता करेंगे होम वोटिंग
प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 08 मतदान केन्द्र महिलाओं, 08 मतदान केन्द्र युवाओं एवं 01 मतदान केन्द्र विशेष दिव्यांगजन द्वारा प्रबन्धित किया जाएगा. प्रथम चरण में 14 अप्रैल से 21 अप्रैल तक पात्र मतदाता घर से वोटिंग कर सकेंगे. प्रथम चरण के बाद शेष रहे पात्र मतदाताओं हेतु द्वितीय चरण में 22 अप्रैल से 23 अप्रैल तक होम वोटिंग करवाई जाएगी.
बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा क्षेत्र में 5135 मतदाता होम वोटिंग कर सकेंगे. इनमें 85 वर्ष से अधिक आयु के 4444 मतदाता एवं 40 फीसदी से अधिक दिव्यांगता वाले 691 मतदाता शामिल हैं. होम वोटिंग हेतु लोकसभा क्षेत्र में कुल 91 मतदान दल गठित किए गए हैं. प्रत्येक दल में दो मतदान कर्मी, एक पुलिसकर्मी, एक तकनीकी विशेषज्ञ एवं एक वीडियोग्राफर शामिल हैं.
.
Tags: 2024 Loksabha Election, Barmer news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : April 14, 2024, 17:02 IST