Rajasthan
– News18 Hindi


राजस्थान में पंचायतराज चुनाव.
Rajasthan News, 12-August-2021: राजस्थान के 6 जिलों भरतपुर, दौसा, जयपुर, जोधपुर, सवाईमाधोपुर और सिरोही में होने वाले पंचायतीराज चुनाव (Rajasthan Panchayati Raj Elections) के लिये नामांकन के पहले दिन 9 उम्मीदवारों ने 13 नामांकन-पत्र (Nomination) दाखिल किये हैं. इन जिलों में आगामी 26 अगस्त, 29 अगस्त और 1 सितंबर को तीन चरणों में मतदान होगा.
जयपुर. राजस्थान के छह जिलों में होने वाले पंचायतीराज चुनाव (Rajasthan Panchayati Raj Elections) के लिये नामांकन के पहले दिन 9 उम्मीदवारों ने 13 नामांकन-पत्र (Nomination) दाखिल किये हैं. इनमें पंचायत समिति सदस्य के लिए 7 उम्मीदवारों ने 9 और जिला परिषद सदस्य के लिए 2 उम्मीदवारों ने 4 नामांकन-पत्र दाखिल किए हैं. नामांकन-पत्र भरने का दौर आज भी जारी रहेगा. राजस्थान के 6 जिलों भरतपुर, दौसा, जयपुर, जोधपुर, सवाईमाधोपुर और सिरोही के जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव होना है. इनके लिये 3 चरणों में 26 अगस्त, 29 अगस्त और 1 सितंबर को मतदान होगा.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
news 18 rajasthan live Rajasthan latest news