Jaipur: अधिकारी-कर्मचारी ग्रुप बनाकर ले रहे थे घूस, एसीबी पहुंची तो एक ने अंडर गारमेंट में ठूंस लिए रुपये
रोशन शर्मा.
जयपुर. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने राजधानी जयपुर में जयपुर विकास प्राधिकरण में भ्रष्टाचार के बड़े मामले का खुलासा किया है. एसीबी ने जेडीए में घूस लेने के आरोप में एक तहसीलदार समेत सात कर्मचारियों को गिरफ्तार किया है. एसीबी की इस कार्रवाई से जेडीए में हड़कंप मच गया. एसीबी की टीम के वहां पहुंचते ही घूस लेने वाले कर्मचारी सीटें छोड़कर भागने लगे. लेकिन एसीबी ने सात को दबोच लिया. उनके मोबाइल जब्त कर लिए गए हैं. पकड़े गए सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया गया है. एसीबी ने उनसे 2.5 लाख रुपये नगद बरामद किये हैं. एक कर्मचारी ने तो एसीबी को देखकर रुपये अंडर गारमेंट में छिपा लिए.
ACB डीजी रविप्रकाश मेहरड़ा के निर्देश पर यह कार्रवाई एडिश्नल एसपी हिमांशु कुलदीप के नेतृत्व ने टीम ने की गई. इस संबंध में एसीबी को परिवादी ने शिकायत दी थी. परिवादी ने अपनी शिकायत में बताया कि जेडीए के जोन- 9 में भूमी रूपांतरण की एवज में उससे 13 लाख रुपये की रिश्वत मांगी गई है. बाद मे यह सौदा 1.5 लाख में रुपये में तय हुआ. एसीबी ने शिकायत का सत्यापन कराया तो वह सही निकली. इस पर एसीबी ने कई टीमें बनाकर शुक्रवार शाम को करीब पांच बजे जेडीए में दबिश दी.
एसीबी ने इन अधिकारियों और कर्मचारियों को दबोचाजेडीए में एसीबी की छापामारी की सूचना मिलते ही वहां अफरातफरी मच गई. रिश्वत केस में शामिल कर्मचारी सीट छोड़कर भागने लगे. किसी ने रुपये अलमारी में छिपा दिए तो किसी ने कहीं और दबा दिए। एक कर्मचारी ने रुपये अपने अंडर गारमेंट में ही छिपा लिए. लेकिन एसीबी की टीमों ने उनको भाग-भागकर दबोच लिया. ट्रैप किए गए लोगों में तहसीलदार लक्ष्मीकांत गुप्ता, गिरदावर श्रीराम, रविकांत, विमला देवी, पटवारी रुक्मणी देवी और जेईएन खेमराज शामिल है. सातवां आरोपी आरोपी गिरदावर विमला देवी का पति महेश मीणा है. वह यहां दलाली का काम करता है. ट्रैप के दौरान एसीबी की टीम ने इन सभी से 2.5 लाख रुपये नगद बरामद किये.
परिवादी को बीते एक साल से परेशान किया जा रहा थापरिवादी का आरोप है कि उसे इस काम के लिए बीते एक साल से परेशान किया जा रहा था. कभी कोई तो कभी कोई रोड़े अटका रहा था. बाद में सभी को रिश्वत के रूप में डेढ़ लाख रुपये देना तय हुआ. ACB ने सबसे पहले JDA जोन 9 की महिला पटवारी रुकमणी देवी को ट्रैप किया. उसके बाद 6 अन्य घूसखोरों को गिरफ्तार किया. इस दौरान जोन कार्यालय में मौजूद सभी कर्मचारियों के मोबाइल एसीबी ने जब्त कर लिए.
कार्रवाई के लिए 20 से ज्यादा टीमों का गठन किया गया थाएसीबी अधिकारियों के अनुसार इस कार्रवाई के लिए 20 से ज्यादा टीमों का गठन किया गया था. बाद में पकड़े गए अधिकारियों और कर्मचारियों के घरों समेत उनके अन्य ठिकानों पर सर्च ऑपरेशन चलाया गया. बताया जा रहा है कि इस पूरे केस में अभी और भी कई अधिकारियों और कर्मचारियों के नाम सामने आ सकते हैं.
Tags: Jaipur acb news, Jaipur news, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : August 24, 2024, 12:58 IST