Rajasthan
Jaipur road collapse again at metro piller 106 and 107 rain worsens | Video: बच गई जयपुर मेट्रो, नहीं तो हो जाता बड़ा हादसा, अधिकारी पहुंचे मौके पर
जयपुरPublished: Jul 03, 2023 07:42:31 pm
मेट्रो के पिलर के बीच में धंसी सड़क, 20 फीट का हुआ गड्ढा, सीवर लाइन में लीकेज की वजह से धंसी सड़क, मेट्रो अधिकारियों ने किया मौके का दौरा
जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर में सड़क धंसने का सिलसिला लगातार जारी है। सोमवार को न्यू सांगानेर रोड पर 20 फीट गहरा गड्ढा हो गया। यह गड्ढा जयपुर मेट्रो के पिलर नंबर 106 और 107 के बीच में हुआ। जिसके चलते मेट्रो के पिलर को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। अन्यथा हादसा बड़ा हो जाता। वहीं सुबह यातायात का दबाव भी सड़क पर कम था। इस वजह से कोई हादसा नहीं हुआ।