Rajasthan
Jaipur Smartphone Addiction Social Media Hazard Snapchat Blackmailing Female Students | सोशल मीडिया से खतरा, स्नेपचैट से हो रही ब्लैकमेलिंग, स्कूली छात्र – छात्राएं निशाने पर

Rajasthan News : स्मार्टफोन की लत और उसमें स्नैपचैट, इंस्टाग्राम, फेसबुक का सिर चढ़ता शौक किशोर-किशोरियों पर भारी पड़ रहा है। जयपुर के मानसरोवर इलाके में ऐसा ही सनसनीखेज मामला सामने आया है।
Jaipur News : स्मार्टफोन की लत और उसमें स्नैपचैट, इंस्टाग्राम, फेसबुक का सिर चढ़ता शौक किशोर – किशोरियों पर भारी पड़ रहा है। जयपुर के मानसरोवर इलाके में ऐसा ही सनसनीखेज मामला सामने आया है। मामले के अनुसार जयपुर की नामी स्कूल की 15 वर्षीय छात्रा को स्नैपचैट ( सोशल मीडिया) के जरिए जाल में फंसाकर पहले दोस्ती की गई। अब किशोरी को आरोपी ब्लैकमेल कर रहे हैं। मानसरोवर थाने में पीड़ित छात्रा के पिता ने मामला दर्ज करवाया था।