Jaipur : To save a bike, speeding SUV overturns, 3 injured | Jaipur : सिवारमोड़ पर बाइक सवार को बचाने के चक्कर में तेज रफतार कार पलटी, ३ जने चोटिल

जयपुरPublished: Nov 24, 2023 07:35:07 pm
Accident In Jaipur : सिवारमोड़ (जयपुर) सिवारमोड़ पर मूर्तिकार कॉलोनी घुमाव पर शुक्रवार शाम को एक तेज रफतार लग्जरी कार मोटरसाइकिल सवार को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर सडक़ कि नारे गड्ढे में जा पलटी। दुर्घटना में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
Accident In Jaipur
Accident In Jaipur : सिवारमोड़ (जयपुर) सिवारमोड़ पर मूर्तिकार कॉलोनी घुमाव पर शुक्रवार शाम को एक तेज रफतार लग्जरी कार मोटरसाइकिल सवार को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर सडक़ कि नारे गड्ढे में जा पलटी। दुर्घटना में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं कार चालक सहित तीन जने बालबाल बच गए। उन्हें सामान्य चोटें आई है। पुलिस के पहुंचने से पहले राहगीरों की मदद से कार सवारों को बाहर निकाल गया। हादसेे के बाद सिरसी-बेगस रोड़ पर जाम लग गया। कार पलटने के सूचना पर बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए।