Rajasthan
Jaipur Villagers protest against Rave Party as Police Investigate | Jaipur News : खेत में बने रिज़ॉर्ट में चल रही थी Rave Party ! गांव वाले पहुंचे तो हो गया बवाल
जयपुरPublished: Dec 14, 2023 03:19:40 pm
Jaipur News : खेत में बने रिज़ॉर्ट में रेव पार्टी! गांव वाले पहुंचे तो हो गया आमना-सामना, बिगड़ गया माहौल
राजधानी जयपुर के एक गांव स्थित रिज़ॉर्ट में रेव पार्टी होने और उत्पात मचने से माहौल बिगड़ने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार शहर के कालवाड़ इलाके के गजाधरपुरा गांव में जलोई रोड पर घोड़ा फार्म के पास एक खेत में संचालित रिसोर्ट में मंगलवार रात कुछ लोग तेज आवाज में गाना बजाकर पार्टी कर रहे थे। बताया गया है कि पार्टी कर रहा ये समूह जमकर उत्पात भी मचा रहा था।