Jaipur Viral Video : जमीन को लेकर भिड़े विधायक रफीक खान और रोडवेज के चीफ मैनेजर, जमकर हुई हॉट टॉक

जयपुर. जयपुर में एक जमीन के मसले को लेकर शहर के आदर्श नगर विधायक रफीक खान की राजस्थान रोडवेज के चीफ मैनेजर से तकरार हो गई. दोनों के बीच झगड़े का विडियो सोशल मिडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें रफीक खान चीफ मैनैजर को जमीन पर काम रोकने के लिए कह रहे हैं. चीफ मैनेजर भी रफीक खान से भिड़ गए. उन्होंने कहा- यह जमीन आपकी नहीं मेरी है. दरअसल यह विवाद राजस्थान रोडवेज के बस स्टैंड को लेकर हुआ. दिल्ली की ओर जाने वाली बसों का बस स्टैंड नारायण सिंह सर्किल से दिल्ली रोड पर ट्रांसपोर्ट नगर में स्थापित किया जा रहा है. रोडवेज की यहां पर खाली जमीन पर अतिक्रमण हो रखा है और कॉलोनियों का रास्ता बना हुआ था. चीफ मैनेजर जब वहां पुलिस और जेसीबी की मदद से रास्ता बंद करवाने पहुंचे तो स्थानीय विधायक रफीक खान पहुंच गए. वे वहां रास्ता बंद करने और बस अड्डा बनाने का विरोध करने लगे. रफीक खान ने आरोप लगाया कि चीफ मैनेजर ने उनसे बदतमीजी की. आप भी देखें दोनों के बीच कितनी हॉट टॉक हुई. रिपोर्ट- भवानी सिंह जयपुर.