Entertainment
Prabhas donated Rupees 50 crore to Ram Mandir know the truth | वायरल सच: प्रभास ने राम मंदिर को दिए 50 करोड़ रुपए दान? क्या बोले आदि पुरुष के राम? जाने सच्चाई

मुंबईPublished: Jan 19, 2024 07:28:50 pm
‘सालार’ के सुपरस्टार प्रभास ने राम मंदिर के लिए 50 करोड़ रुपए का दान दिया है ऐसी खबर पिछले कई दिनों से फैली थी। अब प्रभास की टीम ने इसको लेकर सच बता दिया है। आइए जानते हैं क्या कहा प्रभास की टीम ने।
प्रभास पिछले कुछ दिनों से अपनी फिल्म ‘सालार’ के अलावा भी चर्चा में बने हुए हैं। उसका कारण है राम मंदिर। दावा किया जा रहा था कि प्रभास राम मंदिर निर्माण के लिए 50 करोड़ रुपए का दान दिया है। साथ ही यह भी कहा जा रहा था कि 22 जनवरी को वह वहां पर भोजन का खर्चा भी उठाएंगे। हालांकि इस पूरे मामले की सच्चाई प्रभास की टीम ने बता दी है।