Jaipur Weather Update: Severe cold continues in Rajasthan, IMD issued alert in these districts, know how the weather will be today
राजस्थान के मौसम में बदलाव का दौर जारी है. सर्द हवाओं और कड़ाके की ठंड से आमजन जीवन प्रभावित नजर आ रहा है. दिनभर लोग गर्म कपड़े पहने नजर आ रहे हैं. मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार को राज्य में मौसम मुख्यतः शुष्क रहा है. वहीं पश्चिमी राजस्थान में कहीं कहीं पर हल्का कोहरा दर्ज किया गया. इसके अलावा अधिकतम तापमान डूंगरपुर में 29.0 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 5.0 डिग्री सेल्सियस फतेहपुर (सीकर) में दर्ज किया गया.
मौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार शुक्रवार को अजमेर में 22.3 डिग्री, भीलवाड़ा में 22.6 में डिग्री, जयपुर में 22.1 डिग्री, सीकर में 23.0 डिग्री, कोटा में 25.3 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 25.5 डिग्री, बाड़मेर में 23.3 डिग्री, जैसलमेर में 21.3 डिग्री, जोधपुर में 23.1 डिग्री, बीकानेर में 20.3 डिग्री, चूरू में 16.0 डिग्री, श्री गंगानगर में 17.1 डिग्री, माउंट आबू में 20.0 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया.
मुख्य जिलों का न्यूनतम तापमान ये रहा मौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार शुक्रवार को अजमेर में 11.7 डिग्री, भीलवाड़ा में 10.5 में डिग्री, जयपुर में 13.8 डिग्री, सीकर में 9.2 डिग्री, कोटा में 9.9 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 9.8 डिग्री, बाड़मेर में 9.8 डिग्री, जैसलमेर में 8.5 डिग्री, जोधपुर में 12.1 डिग्री, बीकानेर में 8.4 डिग्री, चूरू में 6.9 डिग्री, श्री गंगानगर में 7.8 डिग्री, माउंट आबू में4.0 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.
मौसम विभाग का अलर्टमौसम विभाग के अनुसार, एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 23-24 दिसंबर को राज्य के उत्तरी व पूर्वी भागों में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने व आंशिक बादल छाए रहने की संभावना है. इसके अलावा एक और पश्चिमी विक्षोभ 26-27 दिसंबर के दौरान राज्य के कुछ भागों में सक्रिय होने की प्रबल संभावना है. इस दौरान राज्य के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ हल्की मध्यम बारिश होने की प्रबल संभावना है.
शेखावाटी क्षेत्र में शीतलहर दर्जवहीं आगामी 48 घंटो में न्यूनतम तापमान में हल्की गिरावट होने तथा शेखावाटी क्षेत्र में कहीं-कहीं शीतलहर दर्ज की जाएगी. वही 22-23 दिसंबर से पूर्वी हवाओं के प्रभाव से वापस न्यूनतम तापमान में हल्की बढ़ोतरी होने की संभावना है. इसके अलावा विभाग ने अजमेर, बारां, भरतपुर, बूंदी, दौसा, धौलपुर, झुंझुनू, करौली, सवाई माधोपुर, हनुमानगढ़, नागौर और श्रीगंगानगर में शीत लहर का येलो अलर्ट जारी किया गया है.
Tags: Jaipur news, Latest hindi news, Local18, Rajasthan news, Weather Update
FIRST PUBLISHED : December 21, 2024, 07:20 IST