शादियों के सीजन में रहती हैं जयपुरी ज्वैलरी की सबसे ज्यादा डिमांड, लाखों में होती है ब्रिकी, जानिए खासियत

जयपुर: जयपुर अपने किले, महलों, और ऐतिहासिक इमारतों के लिए प्रसिद्ध है, लेकिन यहाँ की ज्वैलरी भी उतनी ही चर्चित है. शादियों के सीजन में जयपुरी ज्वैलरी की डिमांड पूरे भारत में सबसे अधिक होती है, जिससे जयपुर के ज्वैलरी बाजारों में करोड़ों रुपए का व्यापार होता है. यहां सोने-चांदी के गहनों के अलावा आर्टिफिशियल ज्वैलरी भी बड़ी मात्रा में बनाई और बेची जाती है.
जयपुर में स्थित जौहरी बाजार, जो शहर की पुरानी बसावट के समय से अस्तित्व में है, राजस्थान का प्रमुख आर्टिफिशियल ज्वैलरी बाजार है. शादियों के मौसम में यहां सोने-चांदी के गहनों की सबसे अधिक बिक्री होती है. हजारों दुकानें और शोरूम में विभिन्न डिज़ाइनों की ज्वैलरी उपलब्ध होती है, जिन्हें खरीदार अपनी पसंद के अनुसार कस्टमाइज भी करवा सकते हैं.
जयपुरी ज्वैलरी की विशेषताजयपुरी ज्वैलरी की खासियत उसकी अनोखी डिज़ाइन और पारंपरिक आकर्षण में है. यहां की ज्वैलरी सिर्फ आम लोगों के बीच ही नहीं, बल्कि बॉलीवुड सेलेब्रिटीज़ और अंतरराष्ट्रीय हस्तियों के बीच भी लोकप्रिय है. बाजूबंद, राखड़ी, कर्णफूल, चूड़ा, और झुमके जैसी राजस्थानी ज्वैलरी शादियों में विशेष रूप से पसंद की जाती हैं.
सीजनल बिक्री और हॉलमार्क सुविधाशादियों के सीजन में जयपुर के ज्वैलरी बाजारों में भीड़ उमड़ती है और करोड़ों की खरीदारी होती है.
Tags: Jaipur news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : November 11, 2024, 15:42 IST