Rajasthan
Jaipurites gave the message of staying fit by running | जयपुराइïट्स ने दौड़ लगाकर दिया फिट रहने का संदेश
जयपुरPublished: Apr 16, 2023 10:43:23 pm
राजस्थानी संस्कृति और हैरिटेज संरक्षण के उद्देश्य से ‘अतुल्य भारत रन’ का आयोजन हुआ। जिसमें एक हजार से अधिक रनर्स ने दौड़ लगाकर फिट रहने का संदेश दिया। कल्पतरू शिक्षा समिति और दिगंता सक्षम फाउंडेशन की ओर से आयोजित “अतुल्य भारत रन” को महंत बालमुकुंदाचार्य महाराज ने झंडी दिखाकर रवाना किया।
जयपुराइïट्स ने दौड़ लगाकर दिया फिट रहने का संदेश
बालमुकुंदाचार्य ने कहा कि शरीर के स्वस्थ रहने के साथ ही भारतवासियों को अपनी संस्कृति बचाने के लिए आगे बढक़र कार्य करने होंगे, तभी हमारा देश अतुल्य बना रह पाएगा।” समिति के सुनील गौड़ ने बताया कि हेल्थ और फिटनेस के साथ राजस्थान के हैरिटेज एवं कल्चर को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित मैराथन में रन 10, 5 और 3 किलोमीटर की कैटेगरी में हुई।