Jaisalmer Bus Accident : हादसे के बाद जोधपुर लैब में चल रही पहचान की जद्दोजहद! जानिए कब तक आएगी DNA रिपोर्ट

Last Updated:October 15, 2025, 16:39 IST
Jaisalmer Bus Accident: जैसलमेर बस हादसे के बाद जोधपुर रीजनल फॉरेंसिक साइंस सेंटर में डीएनए जांच तेज़, अजय शर्मा की निगरानी में 24 घंटे में शवों की पहचान की कोशिश जारी है.
जोधपुर. जैसलमेर बस हादसे के बाद अब डीएनए जांच की प्रक्रिया तेज़ी से जारी है. जोधपुर के रीजनल फॉरेंसिक साइंस सेंटर में लगातार सैंपल पहुंच रहे हैं और टीम दिन-रात पहचान की प्रक्रिया में जुटी हुई है. अधिकारियों के मुताबिक, 24 घंटे के भीतर अधिकतम शवों की पहचान कर परिजनों को सौंपने की कोशिश की जा रही है.
जैसलमेर हादसे के बाद रीजनल फॉरेंसिक साइंस सेंटर के अतिरिक्त निदेशक अजय शर्मा ने बताया कि जैसलमेर से मौके पर मिले सैंपल्स परीक्षण के लिए भेजे जा रहे हैं. जो सैंपल अब तक लैब में पहुंचे हैं, उनका परीक्षण शुरू कर दिया गया है. डीएनए मिलान (कंपेरिजन) की प्रक्रिया उन परिजनों के कंट्रोल सैंपल्स से की जा रही है जिन्होंने दावा किया है कि शव उनके परिजनों का हो सकता है.
डीएनए जांच में जुटी जोधपुर लैब, 24 घंटे में पहचान की कोशिशसामान्य तौर पर एक डीएनए परीक्षण में 7 से 8 घंटे का समय लगता है. इस प्रक्रिया को तेज करने के लिए विशेष टीमों की तैनाती की गई है जो 24 घंटे लगातार काम कर रही हैं. कोशिश यह है कि पहले 24 घंटे के भीतर अधिक से अधिक शवों की पहचान हो सके ताकि परिजनों को जल्द से जल्द उनके अपनों का पता चल सके.
अस्पतालों में डीएनए सैंपल लेने की विशेष व्यवस्था
मृतकों की पहचान के लिए उनके दो निकटतम परिजनों से डीएनए सैंपल लिए जा रहे हैं. इसके लिए जोधपुर के महात्मा गांधी हॉस्पिटल के कॉटेज नंबर 4 और 5 में और जैसलमेर के जवाहिर हॉस्पिटल के ट्रॉमा सेंटर में विशेष व्यवस्था की गई है. इस प्रक्रिया के लिए अजमेर और बीकानेर से भी विशेषज्ञ टीमों को बुलाया गया है.
Anand Pandey
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल…और पढ़ें
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल… और पढ़ें
Location :
Jodhpur,Rajasthan
First Published :
October 15, 2025, 16:39 IST
homerajasthan
हादसे के बाद लैब में चल रही पहचान की जद्दोजहद… जानिए कब तक आएगी DNA रिपोर्ट?