Rajasthan
जैसलमेर की ट्रेनी पायलट की मौत, पिता की आंखों में बस दर्द और उम्मीद!
December 20, 2024, 13:35 ISTjaisalmer NEWS18HINDI
Tragic Death: जैसलमेर की पहली महिला पायलट बनने वाली चेष्ठा के पार्थिव शरीर एयरलिफ्ट कर बुधवार को जैसलमेर लाया गया. इसके बाद सड़क मार्ग से उसका पार्थिव देह पैतृक गांव खेतोलाई पहुंचा. यहां सैकड़ों नम आंखों की उपस्थित में शाम के समय चेष्ठा का ससम्मान दाह संस्कार किया गया.