Rajasthan
jal jeevan mission | जल जीवन मिशन- राजस्थान के महुवा में बिछे भ्रष्टाचार के पाइप-पांच इंजीनियर सस्पेंड, निशाने पर 50 से ज्यादा इंजीनियर

जयपुरPublished: Feb 13, 2024 11:14:39 pm
– जलदाय मंत्री ने विभाग के सचिव के साथ किया मौका निरीक्षण
– मौके पर मेजरमेंट बुक और लेआउट प्लान तक नहीं मिला
जयपुर. प्रदेश में जल जीवन मिशन की पेयजल परियोजनाओं में ठेकेदारों से मिलीभगत कर भ्रष्टाचार के पाइप बिछाने वाले अभियंताओं पर गाज गिरना शुरू हो गई है। सोमवार को जलदाय मंत्री कन्हैयालाल चौधरी, विभाग के सचिव डॉ.समित शर्मा ने अभियंताओं की छह सदस्यीय टीम के साथ दौसा जिले की पेयजल परियोजनाओं का निरीक्षण किया।
दौसा की महुवा तहसील के पीपलखेड़ा गांव में निरीक्षण के दौरान कम गहराई पर पाइप लाइन बिछाई जा रही थी। मंत्री चौधरी ने मौके पर मौजूद कर्मचारियों से मेजरमेंट बुक और ले-आउट प्लान मांगा तो नहीं दिया गया। मिशन के तहत खोदे गए दो नलकूप बंद मिले और पेयजल परियोजनाओं की अभियंता मॉनिटरिंग नहीं कर रहे थे।