जालौर नगर परिषद को 9 साल बाद नई आयुक्त मिली, अनिता पहाड़िया ने संभाला कार्यभार
जालौर: करीब 9 साल बाद जालौर नगर परिषद को स्थायी आयुक्त मिल गई है. स्वायत्त शासन विभाग ने अनिता पहाड़िया को जालौर नगर परिषद का आयुक्त नियुक्त किया है. उनके कार्यभार संभालने से शहर के विकास कार्यों में गति आने की उम्मीद जताई जा रही है. गौरतलब है कि फरवरी 2015 में शंकर लाल गहलोत के स्थानांतरण के बाद से यह पद रिक्त था या अन्य अधिकारियों के पास अतिरिक्त चार्ज के रूप में रहा था.
स्वायत्त शासन विभाग, जयपुर द्वारा 13 अक्टूबर को जारी आदेश में अनिता पहाड़िया का तबादला बूंदी नगर परिषद से जालोर नगर परिषद में आयुक्त के रूप में किया गया है. यह आदेश 155 अधिकारियों के तबादले के तहत आया है, जिसमें 10 अधिकारियों को अतिरिक्त कार्यभार भी सौंपा गया है. इस निर्णय से जालोर में नगर परिषद के कार्यों में तेजी की संभावना जताई जा रही है.
स्थाई आयुक्त की कमी से थी अव्यवस्थाएंपिछले 9 वर्षों से जालोर नगर परिषद में आयुक्त का पद खाली था, जिससे शहर में प्रशासनिक व्यवस्थाओं में कई समस्याएं उत्पन्न हो रही थीं. इस दौरान नगर परिषद के एक्सईन दिलीप माथुर के पास आयुक्त का अतिरिक्त कार्यभार था. स्थायी आयुक्त की अनुपस्थिति के कारण नगर परिषद की कार्यशैली पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा और शहर की स्थिति में कोई बड़ा सुधार नहीं हो पाया.
अनिता पहाड़िया से हैं बड़ी उम्मीदेंअनिता पहाड़िया की नियुक्ति के बाद अब शहरवासियों को उम्मीद है कि नगर परिषद की कार्यशैली में बदलाव आएगा और जालोर की बिगड़ती व्यवस्थाओं को सुधारने में तेजी आएगी. इससे शहर के विकास कार्यों में भी नया मोड़ आएगा. अनिता पहाड़िया ने इससे पहले बूंदी नगर परिषद में आयुक्त के रूप में कार्य किया है, और उनके अनुभव से जालोर में विकास कार्यों को बढ़ावा मिलने की संभावना है.
FIRST PUBLISHED : October 15, 2024, 14:25 IST