Ration Card Update: NFSA से नाम हटाने का ट्रेंड! फ्री राशन की लाइन से बाहर हुए लोग, जानिए क्या है इसकी वजह

Last Updated:July 25, 2025, 11:25 IST
Ration Card Update: NFSA की मुफ्त राशन योजना से राजस्थान में करीब 14 लाख लोगों ने स्वेच्छा से अपना नाम हटवा लिया है. इसका कारण है पात्रता की शर्तों को पूरा न कर पाना, आर्थिक स्थिति में सुधार या सरकारी नियमों के…और पढ़ेंration card update
हाइलाइट्स
आर्थिक स्थिति में सुधार के बाद लोगों ने खुद हटवाया नामस्वैच्छिक निष्कासन से जरूरतमंदों को मिलेगा अधिक लाभसरकारी योजनाओं में पारदर्शिता और जवाबदेही की दिशा में अहम कदमसीकर: राशन वितरण प्रणाली में पारदर्शिता लेने, डुप्लिकेट और फर्जी कार्ड को खत्म करने और केवल पात्र लाभार्थियों तक मुफ्त अनाज देने के लिए अजय विभाग द्वारा अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत ऐसा करने वाले अपात्र लोगों को खुद अपने आप नाम हटाने की छूट दी गई थी. अब खुद की इच्छा से नाम नहीं हटाने वाले अपात्र लोगों के खिलाफ कार्रवाई करना शुरू कर दिया है.
विभाग के अनुसार सरकारी नौकरी करने वाले कर्मचारी-अधिकारी खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ नहीं ले सकते. लेकिन फिर भी बड़ी संख्या में सरकारी कर्मचारी और अधिकारी इस योजना का लाभ ले रहे है. आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने NFSA के तहत मुफ्त अनाज योजना को 2029 तक बढ़ा दिया है, जिससे देश के लगभग 80 करोड़ लोग हर महीने 5 किलो मुफ्त अनाज (गेहूं, चावल या मोटा अनाज) प्राप्त कर रहे हैं.
ये लोग नहीं उठा सकते योजना का गेंहू
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) के तहत वह परिवार जिसमें कोई आयकर दाता हो, ऐसा परिवार जिसका कोई सदस्य सरकारी, अर्द्धसरकारी, स्वायत्तशासी संस्थाओं में कर्मचारी हो, एक लाख रुपए से अधिक वार्षिक पारिवारिक आय हो व परिवार में किसी सदस्य के पास चार पहिया वाहन हो (ट्रैक्टर आदि वाहन को छोड़कर) ऐसे लोग निष्कासन सूची में शामिल किए गए हैं.
गिवअप अभियान में योजना का लाभ छोड़ासीकर जिला रसद अधिकारी विजेंद्र पाल ने बताया कि अकेले सीकर जिले में 1 नवम्बर 2024 से प्रारम्भ गिव अप अभियान में 94837 ने योजना का लाभ छोड़ा है. उन्होंने बताया कि इस साल जनवरी महीने से 2.55 लाख नए लोगों को योजना से जोड़ा गया है. 450 अपात्र लोगों ने राशन का गेहूं नियम विरूद्ध जाकर उठाया था. इन सभी को नोटिस जारी किए हैं और इनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी है. खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने बताया कि पूरे राजस्थान में अब तक 14 लाख 27 हजार 820 अपात्र लोगों ने गिवअप अभियान में मुफ्त अनाज का लाभ छोड़ा है.
Location :
Sikar,Rajasthan
homerajasthan
Ration Card Update: NFSA से नाम हटाने का ट्रेंड! फ्री राशन की लाइन से बाहर हुए