National

Jammu Land Scam: पहले रिकॉर्ड से किया खिलवाड़, फिर रेवेन्‍यू और पुलिसवालों ने किया बड़ा खेला, PoK से कनेक्‍शन – jammu land scam revenue and police officer big scandal pok connection

जम्मू. एंटी करप्‍शन ब्‍यूरो (एसीबी) ने जम्मू जिले में करोड़ों रुपये के जमीन घोटाले का पर्दाफाश कर कई राजस्व अधिकारियों, भूमि हड़पने वालों और उनके सहयोगियों के खिलाफ मामले दर्ज किए हैं. सनसनीखेज घोटाले के बारे में शुक्रवार को जानकारी दी गई. एसीबी के प्रवक्ता ने कहा कि इस हालिया सफलता से रेवेन्‍यू डिपार्टमेंट अफसरों और लैंड माफियाओं के बीच एक नेटवर्क का पर्दाफाश हुआ जो असरवान क्षेत्र में भू-माफिया की ओर से अवैध रूप से जब्त की गई लगभग 40 कनाल कस्टोडियन भूमि के घोटाले में शामिल है.

इससे पहले एसीबी ने 62 एकड़ से अधिक कस्टोडियन लैंड से जुड़े एक अन्य घोटाले का पर्दाफाश किया था, जिसकी जांच के लिए पहले ही 15 प्राथमिकी दर्ज की जा चुकी हैं. एसीबी ने बताया कि जमीन हड़पने वालों अपराधियों ने जम्मू के असरवान, मिश्रीवाला और भलवाल में सैकड़ों कनाल भूमि पर कुछ रेवेन्‍यूऔर पुलिस अधिकारियों के सहयोग से धोखाधड़ी से कब्जा कर लिया. एसीबी के अधिकारी ने बताया कि कई मामलों में रिकॉर्ड से छेड़छाड़ की गई और जमीन अलग-अलग लोगों को बेची गई.

सरकार को लगाया चूनाएसीबी के प्रवक्ता ने बताया कि ब्‍यूरो ने वेरिफिकेशन के दौरान पाया कि पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से आए शरणार्थियों से आपराधिक साजिश के तहत फॉर्म 3-ए (फॉर्म अल्फ) और पावर ऑफ अटॉर्नी (मुख्तारनामा) दस्तावेज हासिल किए गए. उन्होंने बताया कि जमीन हड़पने वालों से जुड़े बिचौलियों ने उन्हें अतिरिक्त जमीन देने या जल्द पैसे देने का झूठा वादा किया था. इसके बाद रेवेन्‍यू डिपार्टमेंट के अधिकारियों ने रिकॉर्ड में हेराफेरी करके इन व्यक्तियों के नाम पर कस्टोडियन भूमि के अतिरिक्त प्‍लॉट दर्शाए. उन्होंने कहा कि बाद में इन प्‍लॉट्स को गिरोह के सदस्यों सहित विभिन्न खरीदारों को बेच दिया गया जिससे सरकार को काफी नुकसान हुआ.

अधिकरियों- कर्मचारियों पर मामला दर्जएसीबी ने बताया कि कस्टोडियन लैंड अवैध रूप से हस्तांतरित करने में भूमि हड़पने वालों और राजस्व अधिकारियों के बीच संबंध के स्पष्ट सबूत मिलने के कारण एसीबी ने प्रणव देव सिंह (पटवारी), राहुल काई (पटवारी), अकील अहमद (नायब तहसीलदार), फ्लोरा नागबनी मढ़ के राजिंदर शर्मा, वरिंदर गुप्ता, जगदीश चंद्र और मकबूल चौधरी सहित राजस्व और कस्टोडियन विभागों के अन्य अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. जांच के दौरान, एसीबी अधिकारियों, स्वतंत्र गवाहों और मजिस्ट्रेट सहित छापेमारी करने वाली टीम ने 6 जगहों पर छापा मारा था. अभी तक करीब 16 प्राथमिकी दर्ज की गई हैं और राजस्व, पुलिस और कस्टोडियन विभागों के अधिकारियों की संलिप्तता से धोखाधड़ी से हड़पी गई अतिरिक्त कस्टोडियन लैंड का पता लगाया जाना जारी है.

Tags: Jammu News, National News

FIRST PUBLISHED : November 8, 2024, 23:32 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj