Rajasthan

राजस्थान में नेटवर्क फैला रही झारखंड की जामताड़ा गैंग, क्रेडिट कार्ड की डिटेल से खेलती है ‘फ्रॉड’ का पूरा खेल – Jamtara gang Jharkhand spreading network in Rajasthan does implement cyber fraud with credit card details

जयपुर. झारखंड के जामताड़ा जिले में बैठकर साइबर ठगी करने वाले शातिर ठग अब राजस्थान में अपना नेटवर्क बढ़ा रहे हैं. विभिन्न फ्रॉड फोन कॉल्स के जरिए ऑनलाइन ठगी कर हजारों लाखों रुपये हड़पने वाले ये शातिर ठग अब राजस्थान खासकर शेखावाटी के युवकों को मोटे कमीशन का लालच देकर गैंग में शामिल कर रहे हैं. इनके जरिए क्रेडिट कार्डस की डिटेल हासिल करते हैं और फिर साइबर ठगी को अंजाम देते हैं. पिछले दिनों जयपुर एक महिला से हुई लाखों रुपये की ऑनलाइन ठगी के बाद सोढाला थाना पुलिस ने जांच शुरू की तो पकड़े गए 4 ठगों से पूछताछ के बाद इस नेटवर्क का खुलासा हुआ.

जयपुर कमिश्नरेट के सोडाला एसीपी योगेश चौधरी के मुताबिक हाल ही में इस गैंग में शामिल 5 हजार रुपये के इनामी बदमाश सुरेश ओला को सोढाला थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया गया था. पुलिस से बचने के लिए सीकर का रहने वाला सुरेश ओला जैसलमेर में फरारी काट रहा था. वह वहां पर सोलर प्लांट्स का ठेका लेने लग गया था. सोडाला थानाप्रभारी सुरेंद्र सिंह को जब इसकी सूचना मिली तो बाद में वहां से उसे गिरफ्तार किया गया.

यूं काम करती है ठगों की फ्रॉड चेनशातिर ठग सुरेश ओला ने पूछताछ में बताया कि गैंग में पहले पकड़ा गया शुभम शर्मा उर्फ सन्नी जयपुर और सीकर समेत अन्य जिलों में भोले भाले लोगों को कमीशन में मोटी रकम देने का लालच देकर उनके क्रेडिट कार्ड की डिटेल्स हासिल करता है. इन डिटेल्स को शुभम और अन्य लड़के गैंग के सुरेश ओला और सीकर में बैठे सरगना को मोबाइल फोन पर व्हाट्सएप के जरिए उपलब्ध करवाते हैं.

ठगी की रकम का एक हिस्सा बतौर कमीशन देते हैंपूछताछ में सामने आया कि इसके बाद सुरेश और सीकर में बैठा गैंग सरगना इन डिटेल्स को जामताड़ा में बैठे साइबर ठगों को भेजते हैं. इन्हीं क्रेडिट कार्ड के खातों में साइबर ठग हड़पी गई रकम को डलवाते हैं. इनमें से रकम का एक हिस्सा बतौर कमीशन राजस्थान में बैठे गैंग के साथी को बांट दिया जाता है. वहीं बाकी रकम को जामताड़ा में मौजूद साइबर ठगों को उनके बताए बैंक खाते में डाल दिया जाता है.

महिला के खाते से निकाले करीब 7 लाख रुपयेसोढाला में हवा सड़क पर रहने वाली महिला को मैसेज भेजकर जामताड़ा में मौजूद साइबर ठगों ने अलग अलग बार ऑनलाइन फ्रॉड कर करीब सात लाख रुपये अपने खाते में ट्रांसफर करवा लिए थे. पीड़िता का कहना था कि उसने कभी भी ओटीपी नंबर या बैंक डिटेल्स किसी से शेयर नहीं किए थे. इसके बाद भी उनके खाते से ऑनलाइन ट्रांजेक्शन हो गया. तब सोढाला थानाप्रभारी सुरेंद्र सिंह ने जांच शुरू की तो राजस्थान के शेखावाटी अंचल और जामताड़ा में मौजूद साइबर फ्रॉड गैंग के गठजोड़ का खुलासा हुआ.

Tags: Crime News, Jaipur news, Rajasthan news

FIRST PUBLISHED : May 22, 2024, 13:57 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj