Entertainment
Janhvi Kapoor reached Andhra Pradesh to visit Tirumala Temple Photo viral on social media | तिरुमला के दर्शन करने आंध्र प्रदेश पहुंची जाह्नवी कपूर, जमीन पर बैठ सिर झुका लिया आशीर्वाद


यह भी पढ़ें
प्रेग्नेंट हैं कटरीना कैफ! ओवरसाइज कुर्ता पहनकर मुबंई एयरपोर्ट पहुंची एक्ट्रेस
हाल ही में जान्हवी अपने चेन्नई वाले घर भी पहुंची थीं। इस घर का वीडियो एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था। साथ ही फैंस को अपने घर के हर कोने से रूबरू करवाया था। इस दौरान जान्हवी ने बताया था कि यह घर जब मां ने खरीदी थी तो वह काफी अलग था जिसे उनकी याद में अब रेनोवेट किया गया है।
वर्कफ्रंट की बात करें तो जान्हवी हाल ही में फिल्म ‘मिली’ में नजर आईं और यह पहली फिल्म है जो पापा बोनी कपूर के बैनर तले बनी है। यह मलयालम फिल्म ‘हेलेन’ की हिन्दी रीमेक फिल्म है। इस फिल्म में जान्हवी एक रेस्ट्रॉन्ट वर्कर की भूमिका में हैं जो गलती से फ्रीजर में लॉक हो जाती हैं। इससे पहले उनकी फिल्म गुडलक जैरी भी आ चुकी है।
यह भी पढ़ें