बांग्लादेश में मचेगा बवाल, जब सिनेमाघरों में ‘भाई-जान’ सलमान खान देंगे दस्तक, जल्द रिलीज हो रही है ये फिल्म

मुंबईः इस साल 21 अप्रैल को ईद के मौके पर सलमान खान की एक्शन एंटरटेनर फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ ने दस्तक दी और इस फिल्म ने प्रशंसकों और दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया. सलमान खान को लेकर दर्शकों के बीच बॉक्स ऑफिस पर खूब उत्साह देखा गया, जहां फिल्म ने 100 करोड़ से ज्यादा का शानदार कलेक्शन किया. अब सलमान खान के बांग्लादेशी फैन्स के लिए खुशी का समय है क्योंकि फिल्म 25 अगस्त 2023 को बांग्लादेश में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है.
‘किसी का भाई किसी की जान’ बांग्लादेश में रिलीज होने वाली ज़ी स्टूडियो की पहली फिल्म है और 1971 के बाद से ‘पठान’ के बाद बांग्लादेश क्षेत्र में रिलीज होने वाली दूसरी भारतीय फिल्म है. सलमान खान की फिल्में हमेशा ही जनता को ध्यान में रखते हुए बनाई जाती हैं और उनकी हालिया रिलीज ‘किसी का भाई किसी की जान’ निश्चित रूप से बांग्लादेश के दर्शकों का मनोरंजन करेगी. जैसा कि ज़ी स्टूडियोज़ द्वारा प्रस्तुत फिल्म को भारतीय क्षेत्र में बेहतरीन सफलता मिली, हम उम्मीद कर सकते हैं कि फिल्म बांग्लादेश के बाजार में शानदार प्रदर्शन करेगी.
सलमान खान प्रोडक्शन की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ का निर्देशन फरहाद सामजी ने किया है. फिल्म को दुनिया भर में जी स्टूडियो द्वारा डिस्ट्रीब्यूट किया गया. हालांकि, फिल्म को दर्शकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया ही मिली. इस मल्टी स्टारर फैमिली ड्रामा पर जहां सलमान खान के कुछ फैंस ने प्यार बरसाया तो कुछ निराश दिखे.
फिल्म में सलमान खान, वेंकटेश दग्गुबाती, पूजा हेगड़े, जगपति बाबू, भूमिका चावला, विजेंदर सिंह, अभिमन्यु सिंह, राघव जुयाल, सिद्धार्थ निगम, जस्सी गिल, शहनाज़ गिल, पलक तिवारी और विनाली भटनागर शामिल हैं. सलमान खान की इस फिल्म में – एक्शन, पारिवारिक ड्रामा और रोमांस से भरपूर सारे एलिमेंट्स मौजूद है . यह फ़िल्म ईद 2023 पर रिलीज़ हुई थी और ज़ी स्टूडियोज़ द्वारा दुनिया भर में रिलीज़ की गई थी.
.
Tags: Bollywood, Entertainment, Salman khan
FIRST PUBLISHED : August 25, 2023, 08:16 IST