Japan earthquake death toll climbs to 92, 242 people still missing | जापान भूकंप में मरने वालों का आंकड़ा हुआ 92, लापता लोगों की संख्या पहुंची 242
नई दिल्लीPublished: Jan 05, 2024 09:45:10 am
Japan Earthquake: जापान में भूकंप की वजह से मरने वालों के आंकड़े में इजाफा होता जा रहा है।
Japan earthquake damage
जापान (Japan) में नए साल की शुरुआत भूकंप से हुई और वो भी एक यह दो नहीं, बल्कि 155 भूकंप। जापान में पहला भूकंप 7.6 तीव्रता का रहा। पहले आई रिपोर्ट में इसे 7.4 तीव्रता का बताया गया था और बाद में 7.5 तीव्रता का। यह भूकंप जापान में इशिकावा (Ishikawa) के अनामिज़ु (Anamizu) से 42 किलोमीटर नॉर्थईस्ट में आया था और इसकी गहराई 10 किलोमीटर रही। उसके बाद भूकंपों का सिलसिला शुरू हो गया और एक ही दिन में 155 भूकंप आए। इससे कई घरों, दुकानों और इमारतों को नुकसान पहुंचा है। कई सड़कों में दरारें आ गई। कई हज़ार घरों की बिजली गुल हो गई है। कई हज़ार घरों में पानी की समस्या हो गई। सुनामी का खतरा पैदा होने के साथ ही बुलेट ट्रेनों तक को रोकना पड़ गया। भूकंप की वजह से मरने वालों का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है।