Entertainment
Javed Akhtar became emotional on demise of Munawwar Rana Funeral video shouldering the bier goes viral | Video: मुनव्वर राणा के निधन पर भावुक हुए Javed Akhtar, कंधा देते हुए वीडियो वायरल
मुंबईPublished: Jan 15, 2024 03:38:57 pm
मशहूर शायर मुनव्वर राणा (Munawwar Rana) का निधन हो गया है। उनकी मौत की खबर सुनकर उनके चाहने वाले सदमे में हैं। जावेद अख्तर ने भी मुनव्वर राणा को अंतिम विदाई दी है।
Munawwar Rana Death: मुनव्वर राणा ने 14 जनवरी की देर रात दुनिया को अलविदा कहा। कई दिनों से बीमार होने के बाद 9 जनवरी को उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया था। लेकिन दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हो गई। उनकी मौत के बाद जावेद अख्तर ने भी दुःख जताया है। जावेद अख्तर उनकी अर्थी को कंधा देने भी पहुंचे।