Jawahar Kala Kendra #Shilpgram – जमने लगा अमृता हाट का रंग
Jawahar Kala Kendra के Shilpgram -जमने लगा अमृता हाट का रंग
-उमड़ी लोगों की भीड़
जयपुर. महिलाओं की मेहनत और हुनर को बढ़ावा देने के लिए Jawahar Kala Kendra के Shilpgram में आयोजित की रहा National Amrita Haat का रंग जमने लगा है। हाट के दूसरे दिन स्थानीय लोगों के अलावा शहर के अन्य हिस्सों से भी लोग बड़ी संख्या में यहां पहुंचे। हालांकि दुकानदारों ने बताया कि बीते वर्षो के मुकाबले इस बार दुकानदारी में गिरावट की बात कही है।
हाट में त्यौहारी मौसम के चलते यहां पहुंचे लोगों ने घरेलू आवश्यकताओं के सामान एवं हस्तनिर्मित सजावटी और कलात्मक व गुणवत्तापूर्ण सामान की खरीददारी करते हुए नजर आए। 24 अक्टूबर तक चलने वाले अमृता हाट में राज्य के विभिन्न क्षेत्रों की लगभग 140 स्टाल्स लगाई गई हैं। अमृता हाट में कशीदाकारी, लाख की चूडिय़ा, पेपरमेशी आईटम, सलवार सूट, टेराकोटा, कश्मीरी उनी शॉल, आर्टिफिशियल ज्वैलरी, चिकन एवं ज्वैलरी वर्क, कांच एवं पेच वर्क, सभी के पसंदीदा आचार, मुरब्बा, मसाले एवं अन्य हस्तनिर्मित आकर्षक उत्पाद ग्राहकों खरीददारी करते नजर आए। खानपान की दुकानों पर खासी भीड़ रही। मुख्य आकर्षण स्वयं सहायता समूह की ओर से बनाए गए हस्त निर्मित उत्पाद रहे।