Jawan Box Office Collection day 39 sunday shahrukh khan earn bumper | Jawan Box Office Collection: ‘जवान’ की आंधी ने संडे को मचाया गदर, 39वें दिन रच दिया इतिहास

मुंबईPublished: Oct 16, 2023 08:35:19 am
Jawan Box Office Collection Day 39: रविवार को एक बार फिर ‘जवान’ ने अपना प्रदर्शन बेहतरीन कर लिया है फिल्म लगातार जबरदस्त कमाई करती जा रही है।
जवान ने 15 अक्टूबर 39वें दिन छप्पर फाड़ कलेक्शन किया है
Box Office Collection: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की जवान को रविवार को रिलीज हुए 39 दिन हो चुके हैं जवान (Jawan) ऐसे में अपना बेस्ट दे रही है ये फिल्म अपनी ओपनिंग से ही रिकॉर्ड तोड़ कलेक्शन कर रही है 15 अक्टूबर 39वें दिन भी फिल्म की कमाई थमने का नाम नहीं ले रही है हर दिन कलेक्शन बेहतरीन किए जा रही है इसी के साथ ये बॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है और थिएटर्स में इसका क्रेज साफ देखा जा सकता है अब Sacnilk के ट्रेड के अनुसार फिल्म के ने जो संडे को कलेक्बॉशन किया है उसके बॉक्स ऑफिस के आंकड़े सामने आ गए है फिल्म का हंगामा रुकने का नाम ही नहीं ले रहा फिल्म ने इस वीकेंड को भी महावीकेंड बना दिया है।