Entertainment
jawan-box-office-saturday-collection-day-31-may-earn-2-05-crore-shah-r | शाहरुख खान की ‘जवान’ ने शनिवार को मचाया बवंडर, कमाई में 31वें दिन आया उछाल तो मचा तूफान

मुंबईPublished: Oct 07, 2023 07:18:31 pm
Jawan Box Office Collection Day 31: बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर नजर डालें तो धीरे-धीरे फिल्म की कमाई घटती जा रही है। लेकिन शनिवार को फिल्म की कमाई में उछाला आया है। जानें 31वें दिन की कमाई…
Jawan Box Office Collection day 31: शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ ने बॉक्स ऑफिस पर धुंआधार कमाई कर इतिहास रच दिया है। शाहरुख खान स्टारर फिल्म जवान को रिलीज हुए आज पूरा एक महीना हो गए हैं। डायरेक्टर एटली कुमार की फिल्म जवान आज ही के दिन ठीक एक महीने पहले 7 सितंबर को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।