Jawan friday collection day 9 shahrukh khan vijay sethupathi movie jaw | Jawan Box Office: ‘जवान’ का दूसरा शुक्रवार बना शानदार, 400 करोड़ हुई पार, फिर भी कम कलेक्शन की चमक

मुंबईPublished: Sep 15, 2023 08:03:28 pm
Jawan Box Office Collection Day 9: शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ के कलेक्शन में हर रोज कमी देखी जा रही है। 9वें दिन का भी आंकड़ा सामने आ गया है।
शाहरुख खान की फिल्म ने रिलीज के 9वें दिन 400 करोड़ के क्लब में एंट्री मार ली है।
Jawan Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म जवान (Jawan) कमाई के मामले में सबको पछाड़ रही है। जब से फिल्म रिलीज हुई है तब से ही यह रोज कोई न कोई रिकॉर्ड बना रही है। फिल्म ने अपने 8 दिनों में वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर करीब 700 करोड़ की कमाई कर ली है। वही, एटली के निर्देशन में बनी जवान ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर भी 400 करोड़ क्लब में ग्रैंड एंट्री कर ली है। फिल्म में विजय सेतुपति और नयनतारा भी अहम रोल में नजर आ रहे हैं। वहीं, Sacnilk के अर्ली ट्रेड के अनुसार शुक्रवार यानी 15 सितंबर को नए आंकड़ें जारी किए हैं जिससे पता चला है कि जवान 400 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है चलिए जानते है फिल्म ने रिलीज के 9वे दिन कितने का कलेक्शन किया है।