बीकानेर के महाराजा गंगा सिंह विवि में स्नातक फाइनल ईयर की परीक्षा 12 अगस्त से– News18 Hindi

बीकानेर. University Exam 2021: राजस्थान के बीकानेर स्थित महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय ने परीक्षाओं का टाइम टेबल जारी कर दिया है. विश्वविद्यालय में बीए फाइनल ईयर, बीकॉम, बीएससी, बीबीए, बीसीए, बीएफए, बीएससी होम साइंस, बीएससी योग, बीएस ऑनर्स इतिहास, बीए ऑनर्स भूगोल की परीक्षाएं 12 अगस्त से शुरू होंगी. जबकि बी.एड.,बी.पी.एड.पार्ट द्वितीय तथा बी.ए.बी.एड.बी.एससी.बी.एड.अंतिम वर्ष की प्रायोगिक परीक्षाएं दिनांक 02 अगस्त, 2021 से 18 अगस्त, 2021 तक होंगी. महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय एमए फाइनल ईयर का टाइम टेबल अगस्त क पहले सप्ताह में जारी करेगा.
राज्य सरकार के निर्देश के अनुसार, परीक्षा और रिजल्ट संबंधी सभी कार्य सितंबर महीने में पूरे कर लिए जाएंगे. विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ. बिट्ठल बिस ने बताया कि ग्रेजुएशन फाइनल ईयर की अधिकांश परीक्षाएं अगस्त महीने में संपन्न हो जाएंगी.
विश्वविद्यालय बना रहा अपनी प्रवेश नीति
एक अन्य मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, राजस्थान विश्वविद्यालय, मोहन लाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय सहित राज्य के अन्य विश्वविद्यालयों की तरह महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय भी अपनी अलग प्रवेश नीति बना रहा है. इसके लिए एक कमेटी भी गठित की गई है. जो कि करीब सप्ताह भर में अपनी रिपोर्ट विवि प्रशासन को सौंपेगी. विश्वविद्यालय करीब डेढ़ दशक बाद अपनी प्रवेश नीति बना रहा है. रिपोर्ट के अनुसार नई प्रवेश नीति इसी सत्र से लागू होगी.
ये भी पढ़ें-
Sarkari Naukri: भारत इलेक्ट्रॉनिक में ट्रेड अप्रेंटिस की भर्ती, 10वीं पास के लिए नौकरी का मौका
UPSSSC PET 2021: UPSSSC की इन परीक्षाओं के लिए नहीं देना होगा PET, देखें डिटेल
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.