Jda News Khatipura Crossing Kishanbagh News – खातीपुरा तिराहे से पुलिया तक बनेगा डिवाइडर, किशनबाग का पहुंच मार्ग भी होगा दुरुस्त


जयपुर। खातीपुरा में बढ़ते वाहनों के दबाव को देखते हुए तिराहे से लेकर पुलिया तक जेडीए डिवाइडर का काम करेगा। साथ ही सड़क निर्माण भी किया जाएगा। इसके लिए जेडीए ने 56.56 लाख रुपए का कार्यादेश जारी किया है। सोमवार को बैठक में छह करोड़ रुपए से अधिक के विकास कार्यों के कार्यादेश जारी किए गए। किशनबाग के पहुंच मार्ग के निर्माण में जेडीए 91 लाख रुपए खर्च करेगा। किशनबाग बनकर तैयार है और जल्द ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत इसका लोकार्पण करेंगे।
यहां भी होंगे विकास कार्य
—जोन-02 के सुभाष नगर स्कीम में नाला निर्माण और सिविल कार्य के लिए 54.96 लाख के अलावा विद्याधर नगर, सेक्टर-01 में डामर सड़क नवीनीकरण कार्य के लिए 34.64 लाख रुपए का कार्यादेश जारी किया गया।
—निमेेेेेेेेेड़ा से नटलालपुरा तक सड़क के निर्माण के लिए 56.26, टर्मिनल—2 से हैंगर गेट तक सड़क निर्माण के लिए 1.26 करोड़ रुपए का कार्यादेश जारी किया गया।
—बस्सी विधानसभा क्षेत्र में रिंग रोड से ग्राम रूपपुरा तक सड़क निर्माण के लिए 67.58 लाख रुपए का कार्यादेश जारी किया गया।
—पृथ्वीराज नगर योजना में 200 फीट सेक्टर रोड और 100 फीट सेक्टर रोड पर स्ट्रीट लाईट लगाने के लिए 1.34 करोड़ रुपए, पार्थ नगर से विलमपुरा और सालिगरामपुरा में स्ट्रीट लाइट लगाने के लिए 15.97 लाख रुपए का कार्यादेश जारी किया गया।