jeans and shirts of branded companies are available for less than rs 100 – News18 हिंदी
निखिल स्वामी/बीकानेर. सभी लोगों के मन की इच्छा होती है कि वे रोजाना अच्छे-अच्छे और ब्रांडेड कंपनी के कपड़े पहने. लेकिन सभी लोग ब्रांडेड कपड़े पहन नहीं सकते है. ऐसे में लोग अपनी इच्छा मारकर सस्ते कपड़े खरीदते हैं. लेकिन अब लोगों की ब्रांडेड कपड़े पहनने की इच्छा पूरी हो सकती है. वो भी कम दामों में. सुनने में भले ही अजीब लग रहा होगा, लेकिन यह सच है. बीकानेर में एक ऐसा बाजार लगता है यहां ब्रांडेड कंपनी के जींस और शर्ट आसानी से 100 रुपए में मिल जाएगी.
आमतौर पर बड़ी-बड़ी दुकानों में ब्रांडेड कंपनी की जींस और शर्ट 500 से 2 हजार रुपए तक मिलती हैं, लेकिन बीकानेर में फड़ बाजार, केईएम सड़क किनारे जींस और शर्ट 100 रुपए से भी कम कीमत में मिल रही है. यहां खरीदारी करने के लिए आस पास गावों के अलावा दूर दराज से भी लोग आते है. छोटे बच्चों के कपड़े भी 100 रुपए में मिल जाते हैं.
यह भी पढ़ें- इस फल की खेती से मालामाल हो सकते हैं किसान, लागत का कई गुना होगा मुनाफा, अपनाएं ये तरीका
कई साल से लग रहा ये बाजार
उत्तर प्रदेश से आए सलमान ने बताया कि यहां छोटे बच्चों से लेकर बड़े लोगों के लिए कपड़े मिलते है. इनमें जींस, पेंट, शर्ट, स्कर्ट, केपरी आदि कपड़े मिलते हैं. यहां पर 100 रुपए में एक चीज मिलती है. ऐसे में जींस और शर्ट दोनों मिलाकर 200 रुपए लगते है. वह बताते है कि वह कई साल से यह कपड़े बेच रहे हैं. रोजाना खरीदारी करने के लिए 100 से अधिक लोग आते है.
.
Tags: Bikaner news, Lifestyle, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : February 15, 2024, 18:39 IST