JEE-Advanced 2025 website launched, IIT Kanpur got the responsibility, now three attempts will be given for three consecutive years, age limit fixed for the first time

कोटा. देश की सबसे प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-एडवांस्ड 2025 की वेबसाइट मंगलवार को जारी कर दी गई. इस साल यह परीक्षा आईआईटी कानपुर द्वारा करवाई जाएगी. जारी सूचना में सबसे बड़ा अपडेट ये है कि अब एक विद्यार्थी तीन साल में तीन बार जेईई-एडवांस्ड परीक्षा में शामिल हो सकेंगे. अब तक छात्र सिर्फ दो ही जेईई-एडवांस की परीक्षा दे सकते थे. इससे बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स को आईआईटी में प्रवेश के लिए एक और प्रयास करने का अवसर मिलेगा.
एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि पिछले 14 साल के आंकड़ों के आकलन के आधार पर हर 6 साल बाद रोटेशन में आईआईटी को परीक्षा आयोजन की जिम्मेदारी दी जाती है. साल 2018 में इस परीक्षा के आयोजन की जिम्मेदारी आईआईटी कानपुर को ही मिली थी. दिल्ली, बॉम्बे, खड़गपुर, कानपुर, मद्रास, रुड़की व गुवाहाटी ने अब तक जेईई-एडवांस्ड परीक्षा आयोजित करवाई है. जेईई-मेन के आधार पर श्रेष्ठ 2.50 लाख विद्यार्थी इस परीक्षा में शामिल हो सकेंगे. इसमें 10 प्रतिशत जनरल-ईडब्ल्यूएस, 27 प्रतिशत ओबीसी-एनसीएल, 15 प्रतिशत एससी, 7.5 प्रतिशत एसटी और 40.5 प्रतिशत ओपन कैटेगरी की सीटें होंगी.
एनआईटी में प्रवेश ले चुके विद्यार्थी जेईई-एडवांस्ड परीक्षा दे सकेंगेअमित आहूजा ने बताया कि साल 2025 में हो रही जेईई-एडवांस में साल 2023, 2024 और 2025 में कक्षा 12 की परीक्षा देने वाले विद्यार्थी शामिल हो सकेंगे. साल 2022 या इससे पहले 12वीं या इसके समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले परीक्षा में शामिल होने योग्य नहीं होंगे. ऐसे विद्यार्थी जिन्होंने पूर्व में आईआईटी में जोसा काउंसलिंग के दौरान प्रवेश ले रखा है वे विद्यार्थी जेईई-एडवांस्ड परीक्षा में शामिल नहीं हो सकेंगे, जबकि जेईई-मेन्स क्वालीफाई कर एनआईटी में प्रवेश ले चुके विद्यार्थी जेईई-एडवांस्ड परीक्षा दे सकेंगे. जेईई-एडवांस्ड परीक्षा 26 मई या 2 जून 2025 को संभावित है.
आयु सीमा तयइस साल जेईई-एडवांस्ड परीक्षा के लिए आयु सीमा भी तय की गई है. ऐसे विद्यार्थी जिनका जन्म 1 अक्टूबर 2000 के बाद का है वे ही परीक्षा में शामिल हो सकेंगे. एससी-एसटी, पीडब्ल्यूडी विद्यार्थियों को इस आयु सीमा में 5 साल की रियायत दी गई है, यानी इस वर्ग के विद्यार्थी 1 अक्टूबर 1995 के बाद जन्म लेने वाले विद्यार्थी परीक्षा के योग्य होंगे.
Tags: Education news, Kota news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : November 11, 2024, 15:29 IST