Rajasthan
JEE Main 2023: 2 lakh 30 thousand new applications came | जेईई मेन 2023: नए आवेदन आए 2 लाख 30 हजार, अब तक नहीं किया आवदेन तो पढ़ें अंतिम तिथि कब
जयपुरPublished: Mar 11, 2023 12:35:43 am
अप्रेल परीक्षा के लिए 2 लाख 30 हजार नए आवेदन हो चुके हैं। ऐसे में जेईई मेन 2023 के लिए यूनिक कैंडिडेट की संख्या 11 लाख 30 से अधिक हो चुकी है। पूर्व में जनवरी सेशन के लिए 9 लाख से अधिक स्टूडेंट्स आवेदन कर चुके हैं।
जेईई मेन 2023: नए आवेदन आए 2 लाख 30 हजार, अब तक नहीं किया आवदेन तो पढ़ें अंतिम तिथि कब
जयपुर। जेईई मेन अप्रेल (JEE main April) के आवेदन की अंतिम तिथि 12 मार्च रात 11 बजे तक है। अप्रेल परीक्षा के लिए 2 लाख 30 हजार नए आवेदन हो चुके हैं। ऐसे में जेईई मेन 2023 के लिए यूनिक कैंडिडेट की संख्या 11 लाख 30 से अधिक हो चुकी है। पूर्व में जनवरी सेशन के लिए 9 लाख से अधिक स्टूडेंट्स आवेदन कर चुके हैं।