Jeen Mata Mandir: चमत्कारी है जीण माता मंदिर, नवरात्रि पर लाखों श्रद्धालुओं की भीड़, औरंगजेब से जुड़ी है रोचक कहानी

Last Updated:March 31, 2025, 20:57 IST
Jeen Mata Mandir: राजस्थान के सीकर जिले में स्थित जीण माता का मंदिर अपने चमत्कारों के लिए प्रसिद्ध है. औरंगजेब की सेना ने मंदिर पर हमला किया था, लेकिन माता की सेना ने उन्हें खदेड़ दिया. सीकर के जीण माता मंदिर क…और पढ़ेंX
औरंगज़ेब माता की सेवा के लिए छोड़ा था मुस्लिम भक्त
हाइलाइट्स
राजस्थान के सीकर जिले में स्थित है जीण माता का प्रसिद्ध मंदिरनवरात्रि में लाखों श्रद्धालु आते हैं जीण माता मंदिरऔरंगजेब की सेना ने किया था जीण माता मंदिर पर हमला
सीकर. राजस्थान के सीकर जिले में सिद्ध पीठ जीण माता का मंदिर मौजूद है. यह मंदिर अपने चमत्कारों को लेकर पूरे विश्व में प्रसिद्ध है. इस देवी के चमत्कारों के आगे औरंगज़ेब और उसकी सेना भी नतमस्तक हो गई थी. आज भी इसके सबूत जीण माता मंदिर में देखने को मिलते हैं. इस मंदिर में जात और जड़ूले के लिए दिल्ली, मुंबई, कोलकाता सहित देश के अनेक कौन-कौन से श्रद्धालु आते हैं. नवरात्रि के समय यहां लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ उमराती है. इस देवी के चमत्कारों के पर्चे आज भी देखने को मिलते हैं.
औरंगजेब की सेना ने मंदिर पर किया था हमलालोक मान्यताओं के अनुसार, मंदिर तोड़ो नीति के तहत औरंगजेब और उसकी सेना हर्ष पर्वत पर स्थित शिव मंदिर को तोड़ते हुए जीण माता को मंदिर को तोड़ने के लिए पहुंची, जब सेना ने मंदिर पर हमला किया तो पुजारियों ने माता से अरदास की जिसके बाद जीण माता ने अपनी सेना भंवरा मक्खियां को औरंगजेब और इसकी सेना पर हमला करने का आदेश दे दिया, जिसके बाद माता की सेना ने औरंगजेब की सेना को खदेड़ दिया और बिना मंदिर को तोड़े ही औरंगजेब जीण माता मंदिर से चला गया.
माता की सेवा के लिए छोड़ा था मुस्लिम भक्त जीण माता मंदिर के पुजारी आयुष पाराशर ने बताया कि जब औरंगजेब की सेना हार गई तो उसने माता के चमत्कार को समझा और जो ढोल नगाड़े अपने साथ लाया था वह मंदिर में ही छोड़ कर चला गया, इसके अलावा माता की सेवा के लिए एक मुस्लिम भक्त को भी मंदिर में छोड़कर गया. वह परिवार आज भी मंदिर की सीढ़ियां धोने का काम करता है. इसके अलावा औरंगजेब ने माता को चांदी का छात्र भी भेंट किया था, जो आज भी जीण माता मंदिर में मौजूद है. मंदिर में मौजूद शिलालेख में औरंगजेब के द्वारा जीण माता को भेट किए गए अभी जानकारी लिखी हुई है.
Location :
Sikar,Sikar,Rajasthan
First Published :
March 31, 2025, 20:57 IST
homefamily-and-welfare
जीण माता के चमत्कार के सामने औरंगजेब ने टेके थे घुटने, मंदिर में दिया था दान