दिल्ली में जीना मुहाल, AQI 400 पार, रोहतक-सोनीपत का तो पूछो मत हाल
नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में प्रदूषण ने अब जीना मुहाल कर दिया है. राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में वायु गुणवत्ता (AQI) 400 के पार चला गया है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सुबह 7 बजे के आंकड़ों के अनुसार, रविवार सुबह भी राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में रही. शहर में औसत AQI 364 दर्ज किया गया.
कल सुबह वायु गुणवत्ता में थोड़ा सुधार हुआ था, जब यह ‘खराब’ श्रेणी (290 AQI) में थी, हालांकि, शाम 4 बजे यह ‘बहुत खराब’ (316 AQI) तक पहुंच गई. प्रदूषण ऐसे समय में बढ़ी है जब दिल्ली में त्यौहारों का मौसम जारी है, साथ ही पड़ोसी राज्यों में पराली जलाने की घटनाएं भी जारी हैं, जो इस मौसम में राजधानी शहर में वायु गुणवत्ता में गिरावट के लिए जिम्मेदार गतिविधि पर अंकुश लगाने में विफल रही हैं.
दिल्ली में क्षेत्रवार AQI:आनंद विहार: 427अलीपुर: 373अशोक विहार: 402बुराड़ी क्रॉसिंग: 385चांदनी चौक: 289द्वारका-सेक्टर 8: 385आईजीआई एयरपोर्ट (टी3): 349आईटीओ: 358जहांगीरपुरी: 394मुंडका: 392नजफगढ़: 372न्यू मोती बाग: 352नॉर्थ कैंपस, डीयू: 377पटपड़गंज: 384आरके पुरम: 380रोहिणी: 404शादीपुर: 370श्री अरबिंदो मार्ग: 267विवेक विहार: 388वजीरपुर: 394
नोएडा में क्षेत्रवार AQI:सेक्टर – 125: 287सेक्टर – 62: 314सेक्टर-116: 303
गुरुग्राम में क्षेत्रवार AQI:NISE ग्वाल पहाड़ी: 351सेक्टर-51: 188टेरी ग्राम: 238विकास सदन: 259
देश के इस 10 शहरों का भी हाल बुरा
Tags: Air pollution, Delhi AQI
FIRST PUBLISHED : November 3, 2024, 09:52 IST