Entertainment
शर्मिला टैगोर संग दी बड़ी हिट, रेखा संग भी जुड़ा था नाम, 1 गलती ने कभी नहीं बनने दिया सुपरस्टार

03

अपने सहज अभिनय शैली, चेहरे पर सादगी, शालीन मुस्कान और चमक भरी आंखों से विनोद मेहरा ने कई ऐसे किरदार निभाए हैं जो काफी मशहूर हुए थे. एक्टर, डायरेक्टर, प्रोड्यूसर रहे विनोद मेहरा ने अपनी सादगी से अपने दौर फैंस को खूब एंटरटेन किया था. कई फिल्मों में दमदार किरदारों में नजर आने के बावजूद वह हमेशा सेकेंड लीड बनकर ही रह गए. कभी बतौर लीड हीरो वह सुपरस्टार नहीं बन पाए.