Entertainment
Jhalak Dikhhla Jaa 11 Winner: मनीषा रानी ने जीतीं ‘झलक’ की ट्रॉफी, शो के इतिहास में पहली बार वाइल्ड कार्ड बनी विनर, मिली इतनी रकम | jhalak dikhhla jaa 11 winner manisha rani won jhalak trophy with 30 lakh rupees
मनीषा रानी ‘झलक दिखला जा’ की ट्रॉफी जीतने के बाद हुईं इमोशनल
‘झलक दिखला जा 11’ की ट्रॉफी अपने नाम करने के बाद मनीषा रानी ने अपने फैंस का शुक्रिया अदा किया है। उन्होंने कहा, “मैं हमेशा से कहती हूं कि मुझे अपने फैंस पर अपने बाप से भी ज्यादा भरोसा है और एक बार फिर मेरे फैंस ने इस बात को साबित कर दिया है।” शो की ट्रॉफी जीतने के बाद मनीषा रानी और कोरियोग्राफर आशुतोष पवार बहुत ही इमोशनल होने के साथ-साथ खुशी के मारे फुले नहीं समा रहे थे।
रियलिटी शोज की दूसरी वाइल्ड कार्ड विनर हैं मनीषा रानी
‘झलक दिखला जा 11’ पिछले कई सालों में दर्शकों को एंटरटेन कर रहा है, लेकिन ‘झलक’ के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि जब कोई वाइल्ड कार्ड विनर बना है। हालांकि, अगर टीवी रियलिटी शोज की बात करें, तो मनीषा रानी से पहले ‘एल्विश यादव’ ने बिग बॉस OTT 2 सीजन (Elvish Yadav Won Bigg Boss OTT 2) में वाइल्ड कार्ड एंट्री लेकर शो की ट्रॉफी जीती थी।