Health

Jharkhand Air qaulity Today air quality index on November 16 | AQI Jharkhand- जमशेदपुर और धनबाद की हवा हुई जहरीली, अस्थमा के पेशेंट ऐसे रखें ध्यान

रांची. झारखंड की राजधानी रांची समेत अन्य शहरों में वायु प्रदूषण का स्तर लगातर बढ़ते जा रहा है.कभी अपनी हरियाली व शुद्ध हवा के लिए जानी जाती इन शहरों के हवा में मानो जहर घुल गया हो.इस मामले में फिलहाल धनबाद टॉप पर है.जहां का एयर क्वालिटी इंडेक्स का आंकड़ा 200 पार जा चुका है,जो कि यह बहुत ही अनहेल्दी कैटेगरी में आता है.

पिछले 24 घंटे की बात करें तो, एयर क्वालिटी इंडेक्स रांची का 70, जमशेदपुर 167 और धनबाद में 264 दर्ज किया गया, जो सामान्य नहीं है. आज के संभावित एयर क्वालिटी इंडेक्स की बात करें तो, रांची में 112 ,जमशेदपुर में 302 और धनबाद में 325 रहने की सम्भावना है. यानी, इन तीनों शहर में हवा की गुणवत्ता काफी खराब है.

घर से बाहर निकलते समय इन बातों का रखें ख्यालपॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड की ओर से खासकर इस शहरों के लोगों से खासतौर पर बाहर निकलने पर कुछ बातों का ध्यान रखने की सलाह दी गई है. इनमें मास्क पहनना, खासतौर पर भीड़ वाली जगह या फिर गाड़ी चलाते समय व ट्रैफिक में. घर की खिड़कियों को कोशिश करें ज्यादातर बंद करके रखें. घर में एयर प्यूरीफायर लगा कर रखें. बाहर धूल या फिर गंदी जगह में बच्चों को खेलने ना भेजे.

बताते चलें कि, 0 से 50 के बीच में एयर क्वालिटी इंडेक्स अच्छा माना जाता है. वहीं, 51 से 100 के बीच मॉडरेट यानी सामान्य, 101 से 200 के बीच खराब, 201 से 300 के बीच अनहेल्दी, 301 से 400 के बीच सर्वर और 401 से 500 के बीच खतरा, यानी यह डेंजर जोन में आता है.

Edited by Vandanaa Bharti

Tags: Air Pollution AQI Level, Health News, Local18

FIRST PUBLISHED : November 16, 2024, 06:00 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj