Jharkhand Vidhansabha Chunav: झारखंड बीजेपी में खूब चला ‘परिवारवाद का खेल’, सभी पूर्व सीएम के रिलेटिव्स को टिकट, जानिये कितनी महिलाएं और कितने एसटी

हाइलाइट्स
सभी पूर्व मुख्यमंत्रियों या उनके परिवारजनों को टिकट वितरण में प्राथमिकता. बाबूलाल मरांडी, अर्जुन मुंडा, मधु कोड़ा, रघुवर दास के परिजनों को टिकट. चंपाई सोरेन और बाबूलाल सोरेन पिता-पुत्र की जोड़ी को भी बीजेपी से टिकट.
रांची. झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने 66 सीटों पर उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी गिरिडीह जिले की धनवार सीट से चुनाव लड़ेंगे. हाल में भाजपा में शामिल हुए पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन को सरायकेला और झारखंड विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी को बोकारो जिले की चंदनकियारी सीट से उम्मीदवार बनाया गया है. लेकिन इस सूची के बीच दिलचस्प यह भी है कि टिकट बंटवारे में रिश्ते का खेल खूब चला है. झारखंड मुक्ति मोर्चा छोड़कर बीजेपी में आए चंपाई सोरेन और बाबूलाल सोरेन पिता पुत्र की जोड़ी को टिकट मिला है. वहीं, अर्जुन मुंडा की पत्नी मीरा मुंडा को पोटका से टिकट दिया गया है. इसके साथ ही सांसद ढुलू महतो के भाई शत्रुघ्न महतो को बाघमारा से टिकट दिया गया है, जबकि पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास की बहू पूर्णिमा दास साहू को जमशेदपुर पूर्वी से टिकट मिला है.
साफ है कि सभी पूर्व मुख्यमंत्रियों या उनके परिवारजनों को टिकट में प्राथमिकता मिली है. वहीं बीजेपी के चार विधायकों का टिकट कट गया है. सिमरिया से मौजूदा विधायक किशुन दास की जगह उज्ज्वल दास को टिकट मिला तो कांके से समरी लाल की जगह डॉ. जीतू चरण राम को टिकट दिया गया है. वहीं, जमुआ से केदार हाजरा की जगह मंजू देवी और सिंदरी में इंद्रजीत महतो की जगह उनकी पत्नी तारा देवी को उम्मीदवार बनाया गया है. जानकारी के अनुसार, सिमरिया, जमुआ और कांके के विधायक का टिकट एंटी इनकंबेंसी की रिपोर्ट पर काटा गया है. जबकि, सिंदरी के विधायक को उनके खराब स्वास्थ्य की वजह से उम्मीदवार नहीं बनाया गया है.
26 एसटी कैंडिडेट्स को बीजेपी से टिकटबता दें कि बीजेपी ने कुल 26 अनुसूचित जनजाति यानी एसटी प्रत्याशी को टिकट दिया है. कुल 28 एसटी सीट में मनोहरपुर, पाकुड़ और लोहरदगा आजसू के खाते में हैं. एक एसटी सीट तमाड़ जदयू के खाते में भी है. धनवार और जामताड़ा सामान्य वर्ग की सीट पर बाबूलाल मरांडी और सीता सोरेन को टिकट दिया गया है. वहीं कुल 9 अनुसूचित जाति यानी एससी सीट पर बीजेपी ने 7 दलित प्रत्याशियों को टिकट दिया है. जबकि जुगसलाई एससी सीट आजसू को और चतरा सीट लोजपा के खाते में है.
महिलाओं को 66 में 12 टिकटबता दें कि बीजेपी ने कुल 66 सीटों पर 12 महिलाओं को टिकट दिया है. इसकी सूची आगे देख सकते हैं. कोडरमा से नीरा यादव, जगन्नाथपुर से गीता कोड़ा, निरसा से अपर्णा सेन गुप्ता, चाईबासा से गीता बालमुचू, सिंदरी से तारा देवी, झरिया से रागिनी सिंह, गांडेय से मुनिया देवी, जमुआ से मंजू कुमारी, छतरपुर से पुष्पा देवी, पोटका से मीरा मुंडा, जमशेदपुर से पूर्णिमा ललित दास और जामताड़ा से सीता सोरेन को उम्मीदवार बनाया गया है.
दिल्ली बैठक में तय हुए नामबता दें कि झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी गई. भाजपा ने शनिवार 19 अक्टूबर को 66 उम्मीदवारों की घोषणा की गई. बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने बताया कि पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक जेपी नड्डा की अध्यक्षता में 15 अक्टूबर को हुई थी. बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय चुनाव समिति के अन्य सदस्य उपस्थित थे. केंद्रीय चुनाव समिति ने झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण में 66 नामों की मंजूरी दी.
Tags: Jharkhand news, Jharkhand Politics, Ranchi news
FIRST PUBLISHED : October 20, 2024, 09:23 IST