झुंझुनूं: गुड़ा मोड़ और रीको फाटक पर बनेगा रेलवे ओवरब्रिज, जाम की समस्या से मिलेगी राहत

रविन्द्र कुमार/झुंझुनूं: झुंझुनूं शहर के गुड़ा मोड़ और रीको फाटक पर जल्द ही जाम की समस्या से निजात मिलने वाली है. इन दोनों स्थानों पर रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी) का निर्माण किया जाएगा. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देशानुसार, इन रेलवे क्रॉसिंग्स पर आरओबी निर्माण के लिए सर्वेक्षण शुरू हो चुका है. सार्वजनिक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) ने सीकर-लोहारू रेलमार्ग पर स्थित इन फाटकों के लिए डीपीआर (डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट) तैयार करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.
डीपीआर के लिए 26.16 लाख की स्वीकृतिगुड़ा मोड़ स्थित रेल फाटक संया (एलसी-269) और रीको फाटक संया (एलसी-266) पर आरओबी निर्माण के लिए राज्य सरकार ने पीडब्ल्यूडी को डीपीआर तैयार करने के निर्देश दिए हैं. इसके लिए 26.16 लाख रुपये की वित्तीय स्वीकृति प्रदान कर दी गई है. डीपीआर तैयार करने के साथ-साथ भूमि अधिग्रहण और डिजाइन तैयार करने की निविदा प्रक्रिया भी पूरी हो चुकी है. जल्द ही इन दोनों स्थानों पर ओवरब्रिज निर्माण की योजना को मूर्त रूप दिया जाएगा.
जाम की समस्या से मिलेगी निजातइन रेलवे ओवरब्रिज के बनने से शहर में लगने वाले जाम से राहत मिलेगी. फिलहाल, ट्रेन के आने पर फाटक बंद हो जाते हैं, जिससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग जाती हैं. कई बार आपातकालीन सेवाओं के वाहन भी इस जाम में फंस जाते हैं, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. ओवरब्रिज के निर्माण से रोज़ाना इस मार्ग से गुजरने वाले हजारों वाहन चालकों को राहत मिलेगी और यातायात सुगम होगा.
अंडरब्रिज भी डीपीआर में शामिलपीडब्ल्यूडी के अधीक्षण अभियंता महेन्द्र सिंह ने जानकारी दी कि इन फाटकों पर ओवरब्रिज के साथ-साथ अंडरब्रिज का प्रस्ताव भी रखा गया है. इसका उद्देश्य साइकिल सवारों और पैदल यात्रियों को सुगम मार्ग प्रदान करना है, ताकि उन्हें ऊपर चढ़ने की आवश्यकता न पड़े. निविदा प्रक्रिया पूरी होने के बाद सर्वेक्षण का काम शुरू हो गया है और सर्वे समाप्त होते ही निर्माण कार्य भी जल्द शुरू किया जाएगा.
Tags: Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : October 20, 2024, 19:28 IST