Jhunjhunu son, daughter and son-in-law dominate the election in Rajasthan | राजस्थान और छत्तीसगढ़ चुनाव में छाए झुंझुनूं के बेटे-बेटी और दामाद
राजस्थान और छत्तीसगढ़ में झुंझुनूं के बेटे-बेटी और दामाद ने विधानसभा चुनाव में अपना परचम लहराया है। इससे जिले के लोगों को उनकी जीत की खुशी मनाने का मौका मिला।
पिलानी (झुंझुनूं)। राजस्थान और छत्तीसगढ़ में झुंझुनूं के बेटे-बेटी और दामाद ने विधानसभा चुनाव में अपना परचम लहराया है। इससे जिले के लोगों को उनकी जीत की खुशी मनाने का मौका मिला। झुंझुनूं जिले के अलावा अन्य सीटों पर चुनाव जीतने वाले प्रत्याशियों के रिश्तेदारों ने मिठाई बांटकर उनकी जीत की खुशी का इजहार किया।
झुंझुनूं से कनेक्शन वाले ये उम्मीदवार हारेकोटपुतली से कांग्रेस प्रत्याशी और झुंझुनूं जिले के ठाठवाड़ी के मूल निवासी राजेंद्र यादव को 321 वोटों से हार झेलनी पड़ी। शाहपुरा से निर्दलीय प्रत्याशी और गौरीर गांव के नाती आलोक बेनीवाल 64908 वोटों से हार गए। पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा के बहनोई और गुड़ा गांव में ब्याहे भंवरसिंह भाटी भी कांग्रेस के प्रत्याशी के तौर पर कोलायत से 32933 वोटों से, आमेर से भाजपा प्रत्याशी और लांबा गोठड़ा गांव में ब्याहे सतीश पूनियां 9092, इस्लामपुर गांव की बेटी और सिकराय से कांग्रेस प्रत्याशी ममता भूपेश 9428, कांट गांव की नातिन और ओसियां से कांग्रेस प्रत्याशी दिव्या मदेरणा 2807 वोटों से चुनाव हारी।
राजस्थान में जिले के छह प्रत्याशी जीते
सूरजगढ़ निवासी गोपाल शर्मा ने बीजेपी प्रत्याशी के तौर पर सिविल लाइंस से 28329 वोटों से जीत दर्ज की। बख्तावरपुरा गांव में ब्याहे संजीव कुमार ने बीजेपी प्रत्याशी के तौर पर 1,132 वोटों से जीते। फुलेरा से कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर कैरू गांव निवासी विद्याधर सिंह चौधरी ने 26898 वोटों से, झुंझुनूं शहर के मूल निवासी और आदर्श नगर से कांग्रेस प्रत्याशी रफीक खान ने 14073 वोटों से, झुंझुनूं के चिकित्सक डॉ. महावीर मील की बेटी डॉ. शिखा मील बराला ने चौमूं विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर 5695 वोटों से, बख्तावरपुरा में ब्याहे किशनगढ़ से कांग्रेस प्रत्याशी विकास चौधरी ने 3602 वोटों से तथा बख्तावरपुरा में ही ब्याहे संजीव कुमार ने भादरा से भाजपा प्रत्याशी के तौर पर 1132 वोटों से जीत दर्ज की।