Jhunjhunu Water Supply: झुंझुनूं डीएम की दो टूक, छोड़ा मुख्यालय तो खैर नहीं, हेल्पलाइन नंबर जारी, जल विभाग को सख्त मुस्तैदी की हिदायत

Last Updated:April 17, 2025, 14:40 IST
Jhunjhunu Water Supply: जलदाय विभाग द्वारा जिले में कहीं भी पेयजल आपूर्ति में समस्या होने पर हैल्पलाईन नंबर जारी किए गए हैं. एसई राजपाल सिंह ने बताया कि 01592-232636 लैंडलाईन नंबर पर जिले में कहीं भी पेयजल समस्…और पढ़ेंX
झुंझुनूं में जलदाय विभाग के अधिकारियों को जिला कलैक्टर की दो टूक, गर्मियों में म
हाइलाइट्स
झुंझुनूं में पेयजल समस्या के लिए हेल्पलाइन नंबर जारीगर्मी में पानी की समस्या पर होगी सख्त कार्रवाई20 अप्रैल तक सभी ट्यूबवेल और हैंडपंप होंगे चालू
झुंझुनूं. झुंझुनूं जिला कलेक्टर रामावतार मीणा ने आज जलदाय विभाग के अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की. इस बैठक में उन्होंने जिले में पेयजल आपूर्ति की स्थिति की समीक्षा की और अधिकारियों को सख्त चेतावनी दी कि गर्मी के मौसम में आमजन को पानी के लिए किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि यदि पेयजल को लेकर जनता को कोई असुविधा हुई तो संबंधित जिम्मेदारों पर कार्रवाई होगी.
20 अप्रैल तक सभी लंबित ट्यूबवेल और हैंडपंपों होंगे चालूजिला कलेक्टर मीणा ने जलदाय विभाग के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिए कि वे गर्मी के दौरान अपना मुख्यालय न छोड़ें. उन्होंने विधानसभा क्षेत्रवार नलकूपों, हैंडपंपों, पाइपलाइन की स्थिति, मरम्मत कार्यों और पेयजल आपूर्ति की विस्तृत जानकारी ली. जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता राजपाल सिंह ने बैठक में आश्वासन दिया कि 20 अप्रैल तक सभी लंबित ट्यूबवेल और हैंडपंपों को चालू कर दिया जाएगा.
झुंझुनूं के शहरी क्षेत्र में औसतन 4 से 6 घंटे पानी की आपूर्तिशहर में रिकॉर्ड 90 नलकूपों से पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित की जा रही है. वर्तमान में झुंझुनूं के शहरी क्षेत्र में प्रतिदिन औसतन 4 से 6 घंटे पानी की आपूर्ति हो रही है, जिससे शहरवासियों को बड़ी राहत मिली है. बैठक के दौरान जलदाय विभाग के विभिन्न कार्यों और निविदाओं के भुगतान में आईएफएमएस 3.0 में आ रही तकनीकी समस्याओं पर भी चर्चा हुई. जिला कलेक्टर मीणा ने इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए विभाग के अतिरिक्त मुख्य अभियंता से फोन पर बात की और तकनीकी समस्या का जल्द समाधान करने का आग्रह किया. उन्होंने समस्या का समाधान होने तक अंडरटेकिंग देकर भुगतान प्रक्रिया को जारी रखने के निर्देश भी दिए.
हेल्पलाइन नंबर जारीजलदाय विभाग द्वारा जिले में कहीं भी पेयजल आपूर्ति में समस्या होने पर हैल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं. एसई राजपाल सिंह ने बताया कि 01592-232636 लैंडलाइन नंबर पर जिले में कहीं भी पेयजल समस्या होने पर शिकायत दर्ज करवाई जा सकती है, जिसका समाधान करवाया जाएगा. वहीं झुंझुनूं शहर के लिए मोबाइल नंबर 8279101820 पर शिकायत दर्ज करवाई जा सकती है.
Location :
Jhunjhunu,Jhunjhunu,Rajasthan
First Published :
April 17, 2025, 14:40 IST
homerajasthan
जल आपूर्ति को लेकर झुंझुनू डीएम की दो टूक, विभाग के कर्मचारी मुख्यालय में रहें