Rajasthan
Jhunjhunu’s soldier Manoj martyred in Sikkim, | झुंझुनूं का लाल सिक्किम में शहीद, डेढ़ साल की बेटी से पहली बार पापा शब्द सुनना चाहते थे, लेकिन अंतिम इच्छा पूरी नहीं हुई
जयपुरPublished: Dec 24, 2022 08:02:41 am
डेढ़ महीने पहले जब वे वापस सेना में लौटे थे तब उन्होनें अपनी पत्नी को कहा था कि मैं उस दिन की इंतजार कर रहा हूं जब मेरी बेटी मुझे पहली बार पापा बोलेगी….., उससे बड़ा दिन क्या होगा…।

जयपुर
सिक्किम में हुए हादसे के बाद राजस्थान में शोक की लहर है। राजस्थान के तीन जवान इस हादसे में शहीद हुए हैं और करीब चार जवान जख्मी भी हैं। इस हादसे के बाद अब राजस्थान के जोधपुर, जैसलमेर और झुंझुनूं शहर के तीन लाल हमेशा के लिए अलविदा कह गए हैं। इन तीन में से झुंझुनूं जिले के रहने वलो मनोज भी शामिल हैं। मनोज की शहादत की सूचना के बाद पूरे जिले में शोक है। परिवार के लोगों का हाल बेहाल है। डेढ़ साल की मासूम बच्ची के सामने परिवार के लोग लगाताए रोए जा रहे हैं।