झुंझुनू का युवा लाया कमाल का प्रोडक्ट, पंचर होने के बाद भी नहीं निकलती कार-बाइक की हवा
झुंझुनूं: राजस्थान के झुंझुनू का रहने वाला एक युवक गाड़ियों के टायर पंचर को रोकने का सॉल्यूशन लेकर आया है. गोरिल्ला नामक यह सॉल्यूशन अब गाड़ियों को टायर पंचर होने से रोकेगा. अक्सर देखा जाता है कि गाड़ी के टायर पंचर होने से बहुत सी दुर्घटनाएं हो जाती हैं. इस सॉल्यूशन का उपयोग करने से गाड़ियों के टायर पंचर होने के बाद तुरंत वह तुरंत खाली नहीं होता.
इस सॉल्यूशन के बारे में जानकारी देते हुए आशीष ने बताया कि यह सॉल्यूशन गाड़ी में ₹32,000 किलोमीटर तक कारगर साबित होगा. इस सॉल्यूशन का उपयोग करने के बारे में उन्होंने जानकारी दी कि सॉल्यूशन गाड़ी के टायर में डालना होगा. डालने के तरीके के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि जब गाड़ी के टायर में हवा नहीं हो उस समय सॉल्यूशन 300 एमएल तक गाड़ी के टायर में डालने के बाद उस टायर को घुमा दें. उसके बाद उसमें हवा डाल दें. अब गाड़ी के टायर में कांटा या कांच कुछ भी लगे हवा नहीं निकलेगी. गोरिल्ला सॉल्यूशन के बोतल के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि एक बोतल दो टायरों में आसानी से डाली जा सकती है. बाइक के लिए एक ही बोतल से दोनों टायरों में पर्याप्त सॉल्यूशन पड़ जाएगा.
आशीष ने बताया कि अभी वह घर पर खेती का काम करता है. एक बार उनका भाई कहीं बाहर से इस तरीके के सॉल्यूशन को गाड़ी के टायर में डलवा कर लाया था. जिसके बाद उन्होंने देखा की गाड़ी पंचर होने के बाद उसमें से तुरंत हवा नहीं निकलती है. तब उन्हें यह आइडिया आया कि क्यों ना इसकी शुरुआत झुंझुनू में भी की जाए और यहां के लोगों को भी इसका लाभ मिल सके.
आशीष ने जानकारी देते हुए बताया कि यह सॉल्यूशन गोरिल्ला के नाम से उनके पास मिल रहा है जो की गाड़ियों और बाइक दोनों में डालने के लिए है. यह ट्यूबलेस टायर में बेहतरीन काम करता है. ट्यूबलेस गाड़ियों के टायरों में डाला जाने वाला यह सॉल्यूशन 2,099 रुपये का है. बाईक में डालने वाला सॉल्यूशन 1,099 में अभी उनके पास उपलब्ध है.
FIRST PUBLISHED : October 16, 2024, 17:14 IST