National
JK Four Lashkar terrorist associates arrested in Kulgam Kashmir | Jammu And Kashmir :कुलगाम में लश्कर चार आतंकी सहयोगी गिरफ्तार

कुलगाम के एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि कुलगाम पुलिस ने सेना और सीआरपीएफ के साथ मिलकर एक लश्कर मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया और आतंकवादियों के चार सहयोगियों को गिरफ्तार किया। उनकी पहचान जहूर अहमद पंडित, बसीर हुसैन पंडित, इम्तियाज गुल और गुलजार अहमद खार के रूप में हुई है। सभी वानपोरा के निवासी हैं। इनके पास से एक पिस्तौल, पिस्तौल के दो मैगजीन, 20 राउंड जिंदा कारतूस, चार यूबीजी और इंसास के 24 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं।