Entertainment
सुपरहिट फिल्म का सीक्वल, मेकर्स पर भारी पड़ी थी एक्टर को रिप्लेस करने की गलती

Bollywood Biggest Flop Sequel: बॉलीवुड से अक्सर ऐसी खबरें आती रहती हैं कि सीक्वल में पहले पार्ट के हीरो को किसी दूसरे एक्टर से रिप्लेस कर दिया गया है. कई बार मेकर्स का ये दांव चल जाता है, तो कई बार फेल भी हो जाता है. ऐसा ही कुछ लगभग 1 दशक पहले एक मूवी में किया गया था. लीड एक्टर को रिप्लेस कर सुपरस्टार को रोल दे दिया गया था. मेकर्स की ये गलती फिल्म पर बड़ी भारी पड़ी थी.